Latest Posts
अभाना में रक्तदान शिविर का आयोजनखाद्य एवं रसद राज्यमंत्री द्वारा कीलेश्वर स्पोर्ट्स कंपलेक्स का हुआ भव्य उद्घाटन।जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द ने शुरू किया 10 दिवसीय देशव्यापी ‘पड़ोसियों के अधिकार’ अभियानआज़ाद समाज पार्टी ने बूथ को मजबूत करने को लेकर की अहम बैठक नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक निरीक्षण भवन ज्ञानपुर में संपन्नडीएम की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना की निगरानी समिति की बैठक सम्पन्नभतीजे ने बीच सड़क पर चाची को कुल्हाड़ी से काटा, आरोपी फरार                    बिहार में नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, NDA ने पूरी ताकत से नई सरकार बनाईअनमोल वर्मा “पप्पु” बने राष्ट्रीय कन्नौजिया सोनार महापरिवार (RKSM) के झारखंड प्रदेश महासचिवNDA की जीत के बाद बिहार में सियासी हलचल तेज,

BCCI IPL फ्रेंचाइजियों को दे सकता है झटका , केवल इतने खिलाड़ियों को रिटेन करने की होगी अनुमति, यह बड़ा नियम नहीं होगा लागू

Follow

Published on: 26-09-2024
 

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का 18वां सीजन साल 2025 में खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले मेगा प्लेयर ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी 10 टीमों में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। ऐसे में सभी की निगाहें बीसीसीआई की ओर से जारी की जाने वाली आईपीएल प्लेयर रिटेंशन पॉलिसी पर टिकी हैं। इसको लेकर बीसीसीआई की ओर से जल्द ही घोषणा की जा सकती है, जिसमें इस साल नवंबर के अंत या दिसंबर की शुरुआत में मेगा प्लेयर ऑक्शन का आयोजन किया जा सकता है। वहीं बीसीसीआई इस बार रिटेंशन पॉलिसी को लेकर सभी फ्रेंचाइजी को बड़ा झटका भी दे सकता है।

केवल 5 रिटेंशन छूट उपलब्ध होंगी, कोई RTM विकल्प नहीं होगा

आईपीएल फ्रेंचाइजी को मेगा प्लेयर ऑक्शन से पहले बीसीसीआई से अधिकतम 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत मिल सकती है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल फ्रेंचाइजी 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं लेकिन अभी तक ये साफ नहीं है कि उन्हें कितने भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत दी गई है। साल 2022 में जब मेगा प्लेयर ऑक्शन हुआ था उस वक्त सभी फ्रेंचाइजी को बीसीसीआई ने अधिकतम 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत दी थी जिसमें 3 से ज्यादा भारतीय या 2 विदेशी खिलाड़ियों को ही रखने की इजाजत थी। वहीं इस बार बीसीसीआई मेगा प्लेयर ऑक्शन में एक बड़ा नियम राइट टू मैच यानी आरटीएम हटा सकता है जो सभी फ्रेंचाइजी के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है।

पुराने खिलाड़ियों को बनाए रखने से उनकी ब्रांड वैल्यू भी सुनिश्चित होगी

इस मेगा प्लेयर ऑक्शन को लेकर 31 जुलाई को बीसीसीआई मुख्यालय में सभी 10 फ्रेंचाइजियों की बैठक हुई थी, जिसमें रिटेंशन पॉलिसी पर भी चर्चा हुई थी। इसके बाद अब बीसीसीआई कम से कम 5 खिलाड़ियों को रिटेंशन की अनुमति दे सकता है, जिससे फ्रेंचाइजियों को अपने पुराने खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका मिलेगा और इससे उनकी ब्रांड वैल्यू भी सुनिश्चित होगी। इसका सबसे ज्यादा फायदा मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स को मिल सकता है।

 

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel