पर्यावरण और प्रकृति के प्रति संवेदनशील रहें और दूसरों को भी इस दिशा में प्रेरित करें – श्रीमती प्रीति शर्मा

Muskan Rajpoot

June 5, 2025

 

शक्तिनगर(सोनभद्र)। केन्द्रीय विद्यालय एनटीपीसी ,शक्तिनगर के प्रांगण में दिनांक 5 जून 2025 को ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ के अवसर पर “एक पेड़ माँ के नाम” 2.0 कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण अभियान चलाया गया, जिसमें समर कैम्प में उपस्थित समस्त विद्यार्थियों ने “एक पेड़ माँ के नाम” लगाकर प्रकृति को हरा भरा बनाने और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपना योगदान दिया। विद्यालय प्राचार्य श्रीमती प्रीति शर्मा द्वारा वृक्षारोपण अभियान के उद्देश्य से सभी को अवगत कराते हुए कहा कि हम स्वयं भी अपने पर्यावरण और प्रकृति के प्रति संवेदनशील रहें और दूसरों को भी इस दिशा में प्रेरित करें।

इस अवसर पर मृत्युंजय सिंह व मनोज कुमार सिंह व चंद्रशेखर जोशी ने वृक्ष लगाकर विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर पर एक पेड़ मां के नाम 2.0 नामक विशेष अभियान संबंधी कार्यक्रम का ऑनलाइन अवलोकन कर विद्यालय परिवार के समस्त सदस्य लाभांवित हुए और पर्यावरण के प्रति जागरूक होकर कार्य करने हेतु प्रेरित हुए।