
जमानियां। एएनटीएफ विंग व स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने शानदार कार्रवाई करते हुए शातिर तस्कर को करीब 85 लाख रूपए कीमत की 425 ग्राम अवैध हेरोईन संग गिरफ्तार कर लिया है। सूचना के आधार पर संयुक्त टीम ने पांडेय मोड़ पर चेकिंग शुरू की और वहां से एक संदिग्ध को दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से 425 ग्राम हेरोईन बरामद हुई। उसने अपना नाम पंकज कुमार पुत्र नथुनी राम बताया। बरामद हेरोईन की कीमत करीब 85 लाख रूपए है। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। टीम में एएनटीएफ प्रभारी सुरेन्द्र नाथ सिंह सहित थाने के एसआई मनोज मिश्र आदि रहे।