शकील अहमद
सरोजनीनगर, लखनऊ । राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र के थाना बिजनौर के अंतर्गत दिन सोमवार को समय करीब 11:30 बजे के करीब बलराज मल्होत्रा पुत्र स्वर्गीय मुल्क राज मल्होत्रा निवासी 589 / 416 सुभाष नगर तेलीबाग थाना पीजीआई की माता संध्या घर से बिना बताए कहीं चली गई थी।
जिन्हें स्थानीय पुलिस द्वारा काफी प्रयास के बाद थाना बिजनौर के अंतर्गत चौकी औरंगाबाद आशीष राजपूत के नेतृत्व में स्वप्निल सौभाग्य सिटी के पास जो रास्ते में बेहोश हो गई थी। जिन्हें पुलिस ने तत्काल उपचार करा कर उनके पुत्र बलराज को सुपुर्द किया। बुजुर्ग महिला के मिलते ही पूरे पुलिस टीम इस सराहनीय कार्य के लिए बेटे ने दिया धन्यवाद वा आभार।