कामरान अहमद
बाराबंकी। जिलाबार एशोसिएशन बाराबंकी मे भीम फाउंडेशन के पदाधिकारी सदस्यो / अधिवक्ताओ ने दिनांक 06-12-2024 को बोधिसत्व तथागत सिंबल आफ नालेज समस्त विषयो के ज्ञाता महान राजनीतिक एंव अर्थ शास्त्री व समाज शास्त्री बाबा साहब डाक्टर भीम राव अम्बेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब की प्रतिमा पर श्रध्दासुमन पुष्प अर्पित कर सामाजिक उनके जीवन और संघर्ष एंव देश और समाज में दी गई उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और उनकी अन्तिम सांस की इच्छा बौद्धमय भारत बनाने के लिए संकल्पित हुए।
कार्यक्रम मे अधिवक्ता बी.एल. गौतम जिला संरक्षक , राम शंकर गौतम जिला संरक्षक,अनूप कल्याणी जिला संरक्षक,कमलेश गौतम जिला उपाध्यक्ष,कमलेश कुमार गौतम जिला उपाध्यक्ष,दिनेश कुमार गौतम महामंत्री,कमल किशोर गौतम जिला प्रभारी,सन्दीप कुमार गौतम कोषाध्यक्ष, ज्ञान सिंह सलाहकार, अविनाश कुमार गौतम सलाहकार, वशी हैदर सलाहकार, राजीव कुमार गौतम सलाहकार,अधिवक्ता कामरान अहमद शेख़ मीडिया प्रभारी के साथ मनोज कुमार रविवंशी जिलाध्यक्ष भीम फाउंडेशन बाराबंकी उपस्थित रहे !