Latest News

सहकारी गन्ना समिति निर्वाचन में भाजपा प्रत्याशी रवि सिंह चौधरी र्निविरोध निर्वाचित

Published on: 17-10-2024

रायबरेली। जनपद के भदोखर क्षेत्र में स्थित एम्स अस्पताल के सामने सहकारी गन्ना समिति के कार्यालय में सम्पन्न हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रवि सिंह चौधरी र्निविरोध निर्वाचित हुए। चौधरी ने अपनी जीत का श्रेय भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जनपद के प्रभारी मन्त्री राकेश सचान, जिलाध्यक्ष बुद्धीलाल पासी, समिति के संचालक सुनील यादव, हरिभान सिंह, हंसराज यादव, लाल प्रताप सिंह, राज बहादुर, निदेशक कुँवर सिंह को दिया है।

चौधरी को बधाई देने वालों में मुख्य रूप से भाजपा उपाध्यक्ष जन्मेजय सिंह, देवेन्द्र सिंह, अविनाश शुक्ला, आनन्द सिंह, लवलेश चौधरी, कुलदीप चौधरी, पूर्व अध्यक्ष आम आदमी पार्टी इन्द्रमोहन सिंह, लल्लन सिंह, शिवशंकर शुक्ला, रामबरन भदौरिया, मुकेश श्रीवास्तव, शिवेन्द्र सिंह, संजय पासी, रामशंकर यादव, भोलई सिंह, जिला पंचायत सदस्य देशराज यादव, ब्लाक प्रमुख दल बहादुर सिंह, इं. विजय रस्तोगी, धर्मेन्द्र यादव, पूर्व प्रधान भोला चौधरी, निवर्तमान सोसाइटी अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह, अशोक सिंह पटेल, व्यापारी नेता शिवप्रताप सिंह, कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन अध्यक्ष रामेन्द्र चौहान, क्षेत्रीय मंत्री दिलीप यादव, दिनेश त्रिपाठी आदि लोग रहे।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel