-सड़क किनारे खंदक में पलटी मिली कार
– भाजपा नेता का शव पैतृक गांव पहुचने पर परिजनों मे मचा कोहराम
खीरों, रायबरेली। थाना क्षेत्र के सेवानपुर गांव के रहने वाले भाजपा नेता व होटल व्यावसाई की बांदा जिले के बबेरू थाना क्षेत्र के कोरमा गांव के पास मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई। उनका वाहन सड़क के नीचे पानी भरे खंदक में पलटा मिला। भाजपा के खीरों मंडल के कोषाध्यक्ष दिलीप गुप्ता खीरों कस्बा के एक होटल व्यवसाई व भाजपा मंडल खीरों के कोषाध्यक्ष दिलीप गुप्ता की बबेरू (बांदा) में मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई।
दिलीप गुप्ता ने भाजपा मंडल अध्यक्ष खीरों के पद के लिए नामांकन किया था बताते हैं कि मंगलवार की रात 7 बजे दिलीप गुप्ता घर से चार पहिया वाहन से चित्रकूट जा रहे थे। बांदा जिले के बबेरू थाना क्षेत्र के कोरमा गांव के पास उनकी चार पहिया सड़क के नीचे पानी भरी खंती में पलटी मिली थी। बबेरू पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
दोपहर 3 बजे शव पैतृक गांव सेवनपुर थाना खीरों पहुचने पर चीख फुकार मच गई। वही मौके पर पैतृक गांव सेवनपुर पहुचे पूर्व विधायक राकेश सिंह ने परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की हर सम्भव मदद करनी की बात कही। वही अंतिम संस्कार शाम 5 बजे तक गेंगासो घाट पर किया गया।
दिलीप गुप्ता के निधन पर राजकुमार मिश्रा पत्रकार, पवन अग्निहोत्री पत्रकार, संतोष तिवारी पत्रकार, धुन्नी सिंह, राम सिंह, गौरव सिंह, वैभव सिंह, रामकुमार साहू, संगीत तिवारी, सलमान चिश्ती पत्रकार, माता बक्स सिंह आदि ने शोक संवेदना व्यक्त किया।