नदेसर में कम्बल वितरण करती वरिष्ठ अधिवक्ता शाइनी रहमान
चहनियाँ,
नदेसर (मझिलेपुर ) में बाबा भगवानदास,धनेशरा देवी,सिद्धनाथ शर्मा और राजपत्ति देवी की स्मृति में सोमवार को कंबल वितरण किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता शाइनी रहमान ने दर्जनों गरीब असहायों को वितरण किया ।
इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि गरीबों की सेवा ही सच्ची सेवा है ।आप लोगो के बीच आकर मुझे सेवा देने का अवसर मिला इसके लिए मैं आप सभी को धन्यबाद देती हूँ । जब भी आप को मेरी जरूरत होगी ,मैं आप लोगो की मदद के लिए हमेशा तैयार रहूँगी । आयोजक राकेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया की हर वर्ष संस्था द्वारा कंबल वितरित जाता है ।
इस अवसर पर एमएम रहमान ,अश्वनी कुमार विश्वकर्मा, राकेश कुमार विश्वकर्मा ,विनोद मौर्या ,बाली श्रीवास्तव, श्याम कुमार शर्मा ,नंद कुमार शर्मा ,जयशंकर दुबे ,रंजना ,बीनू ,संजीव शर्मा सहित आदि लोग उपस्थित रहे ।
