महराजगंज, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के गोलहा मजरे जिहवा गांव में सोमवार सुबह जमीनी विवाद और पुरानी रंजिश ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। लाठी-डंडों से हुई मारपीट में दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। इनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है जिसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक सुबह लगभग 6 बजे दरवाजे के सहन की जमीन को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। एक पक्ष से रवि शंकर पुत्र राम आधार और रामकुमार पुत्र राम आधार घायल हुए। गंभीर चोटों से जूझ रहे रवि शंकर को जिला अस्पताल भेजा गया।
दूसरे पक्ष से कमलेश, रामसनेही, राम फेर, रामबरन और सरोज समेत कई लोग शामिल थे। आरोप है कि वे योजना बद्ध तरीके से आए और लाठी-डंडों से जमकर हमला किया। इस दौरान रवि शंकर को गंभीर चोटें आईं, जबकि दूसरे पक्ष के घायलों का प्राथमिक उपचार कराकर घर भेज दिया गया।
क्या कहते है कोतवाली प्रभारी
कोतवाली प्रभारी जगदीश यादव ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।