महराजगंज, रायबरेली। चौकी क्षेत्र थुलवांसा के चरी का पूरवा मजरे पहाड़पुर गांव में पुरानी रंजिस को लेकर एक युवक को गांव के ही दो लोगों ने गाली गलौज कर लाठी डंडों से जमकर मारा पीटा तथा जान से मारने की धमकी दी। चोटहिल की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।
बताते चलें कि कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में लवलेश कुमार यादव पुत्र बृजलाल यादव निवासी चरी का पूरवा मजरे पहाड़पुर ने कहा है कि घटना आज दिनांक 30/09/2024 सुबह 8:00 बजे की है जब दबंग प्रतिपक्षीगण अशोक कुमार व रज्जन यादव पुत्रगण मथुरा प्रसाद यादव गाली गलौज करने लगे मना करने पर लाठी डंडों से जमकर मारा पीटा।
जिससे मेरे पेट में गंभीर चोटें आई हैं तथा जान से मारने की ऐलानियां धमकी देते हुए फरार हो गए। मामले में कोतवाली प्रभारी बालेंदु गौतम का कहना है कि तहरीर मिली है चोटहिल का मेडिकल कराकर दो लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गयाहै।