महिला के साथ ससुरालीजनों द्वारा गाली गलौज मारपीट प्रताड़ित करने का केस दर्ज

महराजगंज (रायबरेली)। न्यायालय के आदेश पर एक महिला के साथ उसके ससुरालीजनों द्वारा गाली गलौज मारपीट प्रताड़ित करने का केस कोतवाली पुलिस द्वारा दर्ज किया गया है।


महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव नरायनपुर मजरे सलेथू के रहने वाले छीटू पुत्र शिव ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया था कि उसकी विवाहित पुत्री के साथ हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गांव मीर का पुरवा के रहने वाले उसके ससुराली जनों द्वारा मामूली बात पर गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई है, तथा शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई।

कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर महिला के पति प्रिंस उसके भाई अजय ससुर रामस्वरूप, सास, नाम अज्ञात भाभी अर्चना, ननद विमला, के विरुद्ध मारपीट गाली गलौज जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।