शकील अहमद
सरोजनीनगर, लखनऊ । सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के शांतिनगर में बेखौफ चोरों ने बंद दुकान का दीवार काटकर हुई लाखों का समान सहित नगदी चोरी हो गई। पीड़ित द्वारा दिए तहरीर पर चोरों का सुराग पुलिस लगा रही है। गौरी बाजार के रहने वाले पीड़ित वकील अहमद ने बताया कि उनकी दुकान फिल्म स्टार केडी डीजे बैंड जोकि शांति नगर में स्थित है।
बीती रात्रि को उनकी दुकान की दीवार को काटकर अज्ञात चोरों ने लगभग तीन लाख रूपये की चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित वकील अहमद ने बताया कि उनके पास सीसीटीवी फुटेज है। घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी है। पुलिस टीम तहरीर के आधार पर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा के जरिए चोरों का सुराग लगाने में जुट गई है।
सरोजनीनगर थाना प्रभारी राजदेव राम प्रजापति ने बताया कि दिए गए तहरीर अनुसार सीसीटीवी फुटेज के सहारे अज्ञात चोरों की शिनाख्त कर जांच पड़ताल की जा रही है और स्थानीय पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।