Latest News

सीडीओ ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

Published on: 15-10-2024

-लापरवाही पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश

रायबरेली। जिला चिकित्सालय में मिल रही शिकायतो पर मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय द्वारा डेगू, ए०ई०एस०/ जे०ई० वार्ड का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने डेगू, ए०ई०एस०/ जे०ई० वार्ड में मरीजों से दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित को सख्त निर्देश दिए कि पैरासीटामाल टैबलेट, पैरासीटामाल इंजेक्शन, बिटामिन बी कम्पलेक्स एवं मल्टीविटामिन आदि दवाइयां मरीज को चिकित्सालय से ही उपलब्ध कराई जाए।

जो भी चिकित्सक समय से मरीजों को देख नहीं रहे हैं उन पर कार्रवाई करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि जिला चिकित्सालय में औषधियां पर्याप्त मात्रा में स्टाक में उपलब्ध होने के बावजूद चिकित्साधिकारी डॉ० प्रदीप कुमार द्वारा मरीजो से बाहर से दवाइयां मंगाकर दिया जा रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी रायबरेली को निर्देशित किया कि डॉ० प्रदीप कुमार चिकित्साधिकारी के विरूद्ध तत्काल नियमानुसार कड़ी कार्यवाही कर दो दिवस में उन्हें अवगत कराएं।

मुख्य विकास अधिकारी ने पाया कि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय रायबरेली का अपने अधीनस्थों पर न तो प्रभावी नियंत्रण है और न ही उनके स्तर से प्रभावी अनुश्रवण किया जा रहा है, जो कदापि उचित नहीं है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को अपना स्पष्टीकरण दो दिवस में उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने अतिरिक्त मुख्य चिकित्साधिकारी को भी निर्देशित किया कि टीम गठित कर जॉच कराएं कि जिला चिकित्सालय महिला/पुरुष में इस प्रकार का कोई और प्रकरण तो नहीं है? उन्होंने ने सभी प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी डॉक्टरों द्वारा बाहर से दवाएं लिखने/मंगाने सम्बन्धी प्रकरण की समिति गठित कर जॉच कराते हुए सुस्पष्ट आख्या मंतव्य सहित एक सप्ताह में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।नि

रीक्षण के समय डॉ० प्रदीप अग्रवाल मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ० अरविंद कुमार अपर मुख्य चिकित्साधिकारी रायबरेली एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel