Latest News
TestTestशादियाबाद: बहन को खिचड़ी ले जा रहे दो दोस्तो की सड़क एक्सीडेंट में मौत मचा कोहरामगाजीपुर।Sir जिले में कटे 4 लाख 8 हजार 689 मतदाताओं का नाम-डी एमगाजीपुर: SIR के बाद प्रकाशित मतदाता सूची पर 6 फरवरी तक कर सकते है दावें और आपत्ति- डीएम  खानपुर। महाशिवरात्रि पर बिछुड़ननाथ महादेव धाम में होगा सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का महारुद्र जलाभिषेक, कई जिलों से जुटेंगे श्रद्धालुदुल्लहपुर। टॉफी दिलाने के बहाने 5 साल की बेटी को 3 दिनों तक दुष्कर्म करने वाला दुष्कर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तारखानपुर। पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने गोरखा जाकर स्व. देवव्रत चौबे को दी श्रद्धांजलि, पुरानी यादों को किया ताजासैदपुर। प्रधानपति संग दुर्व्यवहार व धमकी मामले में कोतवाली पहुंचे सैदपुर व सादात के दर्जनों ग्राम प्रधान,मुकदमा दर्ज कराने की मांगगाजीपुर के गहमर थानाध्यक्ष और सैदपुर कोतवाल निलंबित तेहरे हत्याकांड के बाद दो सिपाही भी निलंबित, गहमर कोतवाल लाइन हाजिरगाजीपुर गहमर: पुरानी रंजिश में खूनी संघर्ष, तीन युवकों की मौत का आरोप, एक का शव बरामदमाँ शिक्षा समिति(NGO)एक सामाजिक संस्था व माँ इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी द्वारा अनुसूचित जातियों के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन शुल्क में 10% छूटयूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने स्वर्ण पदक विजेता छात्र को किया सम्मानित,विद्यालय में लगाया वॉटर कूलर एवं वाटर फिल्टरसादात : मंडल स्तर पर माहपुर के बच्चों ने रोशन किया नाम, वाराणसी विजेता व गाजीपुर उपविजेता, मानव पिरामिड देख लोग स्तब्धजमानियां : पुलिस व एएनटीएफ टीम को बड़ी सफलता, 85 लाख रूपए कीमत की हेरोईन संग शातिर तस्कर गिरफ्तार

आगामी त्योहारों के लिए सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

Published on: 26-10-2024

-त्यौहारो को आपसी भाईचारे,परंपरागत और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जाए:डीएम

-अति संवेदनशील स्थलों पर रखे कड़ी नजर: पुलिस अधीक्षक

रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में धनतेरस, हनुमान जयन्ती / नरक चतुर्दशी (छोटी दीपावली), दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैयादूज / चित्रगुप्त जयन्ती, छठपूजा, देवोत्थान एकादशी, कार्तिक पूर्णिमा / गुरूनानक जयन्ती, वीरागंना ऊदादेवी शहीद दिवस आदि त्यौहार / पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों व धर्मगुरूओं, मौलाना, मुतवल्ली, व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों, गंगा स्नान घाट के प्रमुख के साथ सेन्ट्रल पीस कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।

जिलाधिकारी ने कहा कि त्यौहारो को आपसी भाईचारे,परंपरागत और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जाए। जनपद गंगा-जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है इसे बनाए रखे। धार्मिक स्थलों पर व्यापक साफ सफाई अभियान चलाया जाए। उत्सव के दौरान आने जाने वाले मार्गों को ठीक कराया जाए। साथ ही सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाए। खाद्य विभाग लगातार प्रवर्तन अभियान चलाकर खाद्य पदार्थ की सैंपलिंग करता रहे। फूड सेफ्टी वहान भी लगाया जाए जिससे व्यापारी अपने खाद्य पदार्थों की सैम्पलिंग करवा सकें। अग्निशमन विभाग की गाड़ियां तैयार रखी जाए।

स्वास्थ्य विभाग एमरजैंसी वार्डों में पर्याप्त कर्मचारी ड्यूटी पर लगाए।बिजली विभाग अनियमित विद्युत तारों को व्यवस्थित कर ले। ट्रांसफार्मरो की रिपेयरिंग त्योहारों से पहले ही कर ली जाए। ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाए। किसी भी बड़े आयोजन को कराते समय जिला प्रशासन की अनुमति अवश्य ली जाए।
पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने संबंधित को निर्देश देते हुए कहा कि अति संवेदनशील स्थलों पर त्योहारों के दौरान कड़ी नजर रखी जाए। छोटी-छोटी घटनाओं को भी गंभीरता से लिया जाए। सम्मानित नागरिकों के साथ बैठक करा ली जाए।

सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जाए। अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाए। आबकारी विभाग लगातार प्रवर्तन अभियान चलता रहे। शराब की दुकानों और ठेकों पर अवैध शराब पाए जाने पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई करे। महिलाओं की सुरक्षा के लिए सार्वजनिक और बाजारों में महिला पुलिसकर्मी तैनात रहें। व्यापारी अपने व्यापारिक संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगाए। त्योहारों के दौरान जुआ खेलने वालों पर भी नजर रखी जाए।

जो भी माहौल को बिगाड़ने का प्रयास करे उसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दे। त्योहारों के समय लाऊड स्पीकरों से बजने वाले संगीतो पर भी नजर रखी जाए। कोई भी व्यक्ति या समुदाय अभद्र गीत संगीत का प्रयोग करता हुए ना मिले। डीजे संचालको की सूची तैयार कर ली जाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, जॉइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल कुमार शर्मा,अपर जिलाधिकारी (प्र) सिद्धार्थ,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 नवीन चंद्रा, पीस शांति समिति के सदस्य विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु,मौलवी, मोअज्जिम, संभ्रांत नागरिक आदि उपस्थित रहे।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel