- कहा हर जगह सिर्फ व्यापारी का ही शोषण होता है,अब बर्दाश्त नहीं होगा – जीसी सिंह चौहान
एसके सोनी
रायबरेली। एसपी डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था को लेकर जनपद की विभिन्न तहसीलों के व्यापार मंडल के साथ किरण हॉल में मासिक बैठक आयोजित हुई। ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट अपनी टीम के साथ बैठक में उपस्थित होकर व्यापारियों की समस्याओं के मुद्दे व जल्द समाधान के लिए आवाज बुलंद की।
चौहान गुट प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान ने कहा कि जिले का व्यापारी और किसान जब अपने काम से सिविल लाइन आता है तो उसकी खड़ी गाड़ियों के चालान कर दिया जाता है। शहर में छोटे छोटे नाबालिक बच्चे ई रिक्शा चला रहे हैं जिससे दुर्घटना के साथ ट्रैफिक जाम की समस्या भी उत्पन्न होती है।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी बात रखी कि सर्राफा व्यापारी के पास अगर कोई जेवरात आधार आईडी के साथ गिरवी रखता है तो हमारे सर्राफा व्यापारी को परेशान किया जाता है मुकदमा लिखा जाता है जबकि मुकदमा दोनों के खिलाफ लिखकर आधार आईडी के आधार पर उस पर कार्यवाही की जानी चाहिए। जिले की सभी तहसीलों पर ब्लॉक स्तर पर व्यापार मंडल की बैठक में पुलिस विभाग भी सम्मिलित हो आदि समस्या को रखा।
जिसपर अपर पुलिस अधीक्षक ने जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।
इस बैठक में चौहान गुट प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान के साथ मो0 उमर, एसके सोनी, राजेश सिंह, इम्तियाज़ ख़ान, अमित मिश्रा, आशीष कुमार, मो0 हसन, चित्रेश कुमार, भगवानदीन, देशराज धुरिया, रामप्रकाश पाल, भगवान बख्श सिंह, कृष्ण कुमार अलावा व्यापार मंडल की सभी इकाई के अध्यक्ष मौजूद रहे।