रायबरेली। नववर्ष 2025 की पहली सुबह ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट ने पीएनटी कॉलोनी, कानपुर रोड स्थित श्री बालाजी मोबाइल शॉप का अपनी टीम के साथ फीता काटकर किया उद्घाटन और जनपदवासियों को नववर्ष की दीं शुभकामनाएं एवं बधाई। व्यापारियों के सुख, दुःख में कदम से कदम मिलाकर साथ चलने वाला एकमात्र ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट टीम ने भीषण ठंड के बावजूद अपने पदाधिकारियों के साथ समय से पहुंचकर मोबाइल शॉप का उद्घाटन किया।
उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान और विशिष्ट अतिथि में रूप में प्रदेश सचिव संदीप पाठक रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने सबसे पहले मोबाइल शॉप के प्रोपाइटर डी के सोनी को मोबाइल कार्य में सफलता व उसके बाद मौके पर मौजूद सभी को व जनपदवासियों को नववर्ष 2025 की शुभकामनाएं दी और कहा कि हमारा व्यापार मंडल किसी भी तरह से भेदभाव नहीं करता।
मेरे लिए सभी धर्म और छोटे बड़े व्यापारी एक सामान हैं। मैं बड़े व्यापारी के किसी कार्यक्रम में समय के अभाव में भले ही न जा पाऊं लेकिन छोटे व्यापारी के कार्यक्रम में जरूर जाता हूं ताकि उनको हौसला मिले और वो कारोबार में अपनी लगन, मेहनत से आगे बढ़ें व तरक्की करें।
मौके पर मौजूद प्रदेश सचिव संदीप पाठक, जिलाध्यक्ष मो0 उमर, प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी, जिला मीडिया प्रभारी इम्तियाज खान, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रभारी वसीम खान, महिला जिलाध्यक्ष प्रतिमा चौधरी, प्रदेश युवा संगठन मंत्री अमित फौजी आदि ने भी समस्त जनपदवासियों व देशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
साथ ही जिलाध्यक्ष मो0 उमर ने कहा कि चौहान जी लगभग सभी कार्यक्रमों में उपस्थित रहने का पूरा प्रयास करते हैं और रहते हैं यदि किसी कारणवश नहीं होते तो किसी भी प्रकार का काम हो सब मेरे व मेरे पदाधिकारियों द्वारा किया जाता है।
इस मौके पर चौहान गुट टीम के पदाधिकारियों के अलावा अतुल सोनी, नवीन श्रीवास्तव, हेमंत सोनी, श्याम बहादुर प्रधान, ऋषभ शुक्ला आदि मौजूद रहे।