Latest News
0xcacc82200x7de45f600xed0da3460x05ef009fगरीब व दुखियों की मशीहा शायरबानो ने की ग्राम सभा कूरा में कंबल वितरणगाजीपुर।Sir जिले में कटे 4 लाख 8 हजार 689 मतदाताओं का नाम-डी एमगाजीपुर: SIR के बाद प्रकाशित मतदाता सूची पर 6 फरवरी तक कर सकते है दावें और आपत्ति- डीएम  खानपुर। महाशिवरात्रि पर बिछुड़ननाथ महादेव धाम में होगा सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का महारुद्र जलाभिषेक, कई जिलों से जुटेंगे श्रद्धालुदुल्लहपुर। टॉफी दिलाने के बहाने 5 साल की बेटी को 3 दिनों तक दुष्कर्म करने वाला दुष्कर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तारखानपुर। पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने गोरखा जाकर स्व. देवव्रत चौबे को दी श्रद्धांजलि, पुरानी यादों को किया ताजासैदपुर। प्रधानपति संग दुर्व्यवहार व धमकी मामले में कोतवाली पहुंचे सैदपुर व सादात के दर्जनों ग्राम प्रधान,मुकदमा दर्ज कराने की मांगमकर-संक्रांति की समस्त पगही ग्रामवासियो को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएंसालों बाद उखड़ी सड़क पर इंटरलांकिंग व नाली निर्माण कार्य होने पर जनता ने ली चैन की सांस0xe3790bd90x7913ad64

चौहान गुट टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर ज्वैलर्स की दुकानों पर हुई चोरी को लेकर दर्ज करवाई एफआईआर

Published on: 03-01-2025

रायबरेली। शुक्रवार की सुबह ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान को जैसे ही नहर कोठी व्यापार मंडल द्वारा जैसे ही सूचना प्राप्त हुई वैसे ही तुरंत अपनी प्रदेश व जिला की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर बीती गुरुवार की रात दो ज्वैलर्स की दुकानों में हुई चोरी की वारदात की पूरी जानकारी ली और संबंधित थाने पर जाकर एक घंटे के अंदर एफआईआर दर्ज करवाई।

आपको बता दें कि रायबरेली जनपद के पड़ोसी जनपद अमेठी के थाना फुरसतगंज के अंतर्गत गुरुवार की रात नहर कोठी स्थित महेंद्र कौशल ज्वैलर्स और विकास ज्वैलर्स की दुकानों पर चोरों ने हाथ साफ करते हुए लाखों रुपए के सोने, चांदी के जेवरात व नकदी पार कर दी। जब सुबह मौके पर व्यापारी अपने प्रतिष्ठान पर पहुंचे तो उनके ठंड में पसीने छूट गए।

तब नहर कोठी व्यापार मंडल चौहान गुट ने इसकी सूचना प्रदेश अध्यक्ष जी को दी तो वो तत्काल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर नुकसान का आंकलन कर व्यापारियों को ढांढस बांधते हुए एक घंटे के भीतर थाना फुरसतगंज जाकर एफआईआर दर्ज करवाकर जल्द खुलासे और चोरी किए गए सामान की बरामदगी मांग रखी।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान के साथ प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी, जिलाध्यक्ष मो0 उमर, जिला मीडिया प्रभारी इम्तियाज खान, जिला इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रभारी वसीम खान, नहर कोठी व्यापार मंडल अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, मंत्री आदि लोग मौजूद रहे।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel