- कार्यक्रम मे उमड़ा जन सैलाब, कई जिले के व्यापारियों ने लिया हिस्सा
- एसडीएम प्रशासन ने रामलीला कलाकारों व चौकीदारों को किया सम्मानित
एसके सोनी
रायबरेली। आखिरकार चौहान गुट ने अपना संकल्प पूरा करते हुए उन 100 लावारिस शवों की आत्मा की शांति के लिए भोज भंडारा आयोजित कर सबकों यह संदेश दिया कि चौहान गुट गरीबों का मसीहा के साथ जो कहता है वह करके दिखाता भी है, इस लावारिस शवों के भोज के बाद सभी ने इसकी सराहना कि और कहा कि लोग आज कल स्वयं अपने परिवारों के कर्तव्यों से विमुख होते है लेकिन चौहान गुट ने यह कार्यक्रम करके यह साबित किया कि लोग दूसरों ही नही बल्कि लावारिस शवों की जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे है।
यह बड़ी बात है। ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट के तेरहवीं संस्कार व सम्मान समारोह कार्यक्रम मे जहां तीन जिले के व्यापारियों का समागम हुआ वही मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एडीएम प्रशासन ने सप्ताह भर के लिए आयोजित दुर्गा जागरण व रामलीला कमेटी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 अक्टूबर के इस भव्य भंडारा/भोज सम्मान समारोह कार्यक्रम मे जन सैलाब उमड़ पड़ा जिसमे एडीएम प्रशासन मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंचे उनके साथ सीओ व नसीराबाद थाना अध्यक्ष सहित पुलिस टीम भी मौजूद रही। इस मौके पर व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान ने क्षेत्र के चौकीदारों को कंबल वितरण भी किया।
ज्ञात हो की कार्यक्रम में बीते दिनों दस माह मे 100 लावारिस शवों को जलाने के बाद उनका डलमऊ गंगा घाट में 5 अक्टूबर को अस्थियों का विसर्जन किया गया था। जहां प्रदेश अध्यक्ष ने सभी लावारिस शवों के तेरहवीं संस्कार भोज/भंडारा करने का संकल्प लिया था जिसे जिसे 26 अक्टूबर को पूरा किया गया, कार्यक्रम मे दिन मे भोज के साथ आल्हा गायन सहित रात मे आर्केस्ट्रा कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर आसपास के तीन जिले के व्यापारी बंधुओ ने भी हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी, जिलाध्यक्ष मो0 उमर, जिला मीडिया प्रभारी इम्तियाज अहमद खान, महिला जिलाध्यक्ष प्रतिभा चौधरी, जिला संगठन मंत्री मो0 आरिफ, विधुत विभाग ठेकेदार नीलेश कुमार सिंह, डा0 शैलेश कुमार सिंह, अरविंद चौधरी, मेजरगंज अध्यक्ष भगवान बक्स सिंह, डा0 पंकज कुमार सिंह, मो0 नजर, महिला संगठन मंत्री कंचन देवी, सरवरी बेगम, युवा जिलाध्यक्ष अरविंद चौधरी आदि मौजूद रहे।