ब्यूरो चीफ संतोष कुमार रजक सोनभद्र
रेणुकूट(सोनभद्र)। हिण्डाल्को रेणुकूट, सी.एस.आर. विभाग द्वारा आदित्य बिरला रुरल टेक्नोलॅाजी पार्क (ए.बी.आर.टी.पी.), म्योरपुर के सभागार में 83 प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थिओं को सिलाई मशीन, 65 किसानों को स्प्रे मशीन व 10 पशुपालकों को अजोला किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन हिण्डाल्को के मुखिया समीर नायक के मार्गदर्शन एवं क्लस्टर एच.आर. हेड जसबीर सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिला प्रशिक्षुओं को स्व-रोजगार हेतु सशक्त करने, कृषकों को कृषि के क्षेत्र में सहायता उपकरण उपलब्ध कराना तथा पशु पालन के संदर्भ में चारा प्रबंधन को सुदृढ़ करना ताकि दूध उत्पादन एवं पशु स्वास्थ्य में सुधार हो सके। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिण्डाल्को इण्डस्ट्रीज लि. के मुख्य वित्त अधिकारी भरत गोयनका, विशिष्ट अतिथि हिण्डाल्को रेणुकूट क्लस्टर के लेखा एवं वित्त विभाग के प्रमुख श्री उज्जल केश एवं बिज़नेस सी.एस.आर. हेड श्री अविजीत कुमार की प्रमुख उपस्थिति रही। अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुख्य वित्त अधिकारी श्री गोयनका एवं अन्य अधिकारियों ने सी.एस.आर. के माध्यम से किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों का जायजा लिया जिसमें आधुनिक खेती, जल संरक्षण, लिफ्ट इरीगेशन, मधुमक्खी पालन एवं पशुपालन इत्यादि शामिल हैं। साथ ही उन्होंने गांव में किसानों के साथ चर्चा के दौरान सी.एस.आर. की विभिन्न गतिविधियों का उनके जीवन में बदलाव, आय सृजन एवं अन्य संभावित अवसरों के बारे में बातचीत की। ए.बी.आर.टी.पी., म्योरपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य वित्त अधिकारी भरत गोयनका ने किसानों, पशुपालकों एवं महिला प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाएं, युवा और किसान देश व समाजिक उत्थान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। ग्रामीण विकास विभाग रेणुकूट, किसानों के विकास के लिए तत्पर आर्थिक व प्रौद्योगिकी सहयोग प्रदान कर रहा है, साथ ही उन्होंने किसानों को जल संचयन के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि ’जल है तो जीवन है’। लेखा विभाग के श्री केश ने उपस्थित किसानों से कहा कि अजोला कीट वितरण किसानों एवं पशुपालकों के हित में सी॰एस॰आर॰ रेणुकूट टीम के द्वारा की गई एक अनूठी पहल है। इस मौके पर हिण्डाल्को कॅार्पोरेट सी.एस.आर. हेड श्री अविजीत ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं,युवाओं एवं किसानों को आजिविका के क्षेत्र में सी.एस.आर. द्वारा किये जा रहे गतिविधियों के बारे में बताते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। रेनुकूट सी॰एस॰आर॰ हेड अनिल झा ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं सभी लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसानों के सहयोग के लिए सी॰एस॰आर॰ द्वारा कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, इस क्रम में अजोला कीट वितरण किसानों हेतु एक कदम आगे बढ़कर लिया गया निर्णय है। अजोला के सेवन से पशुओं के दूध उत्पादन क्षमता में वृद्धि व उनके स्वास्थ में सुधार आएगा जिससे किसानों के आय में वृद्धि होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी अन्य तकनीकी के सहायता के लिए सी॰एस॰आर॰ टीम हमेशा किसानों के साथ खड़ा है। ग्रामीण विकास अधिकारी सुभाशीष चक्रवर्ती व रमाकान्त शर्मा, राजेश सिंह ने आये हुए सभी मुख्य अतिथिओं व किसानों को धन्यवाद ज्ञापित किया।