सीआईएसएफ फायर एस‌एसटीपीएस शक्तिनगर ने बचाई दूधिचुआं परियोजना में ट्रक ड्राइवर की जान

Muskan Rajpoot

August 23, 2025

शक्तिनगर(सोनभद्र)। अग्निशमन नियंत्रण कक्ष में 22 अगस्त 2025 को समय 18:24 बजे प्रवीण कुमार सिक्योरिटी इंस्पेक्टर एनसीएल दूधिचुआं ने दूरभाष सं0-9389366993 से बताया कि एनसीएल दूधिचुआं प्रोजेक्ट के बैरियर के पास ट्रक संख्या यूपी 64 एटी 7392 ने आगे जा रही ट्रक में टक्कर मार दिया है जिससे उक्त वाहन का आगे का हिस्सा दबने के कारण ड्राइवर उसी में फंस गया है।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही उ नि/अग्नि पवन कुमार मद्धेशिया अग्निशमन क्रू बल सदस्यों के साथ अग्निशमन वाहन सं0 यूपी 64 बीटी 0523 से पहुॅचे और देखा कि उक्त ट्रक का केबिन का आगे का हिस्सा जो कोयले से भरी हुई थी आगे जा रही ट्रक के ट्राली से टक्कर होने के कारण चिपक गया था और उसके अंदर ड्राइवर नाम परमहंस आदिवासी फंसा हुआ था, पारी प्रभारी के आदेशानुसार क्रू बल सदस्यों ने ट्रक के सीट ओर बोनट के बीच फंसे ड्राइवर का कॉम्बी टूल की मदद से उसके दाहिने पैर को बाहर निकाला

और देखा कि उसका बाया पैर ट्रक के बॉडी प्लेट और बोनट की बीच फंसा हुआ हैं कॉम्बी टूल और बोल्ट कटर का उपयोग करते हुए बल सदस्यों ने उसके फंसे हुए पैर को निकालने की काफी कोशिश की लेकिन पैर लीवर में फंसने के कारण बाहर नहीं निकल पा रहा था, लीवर में लगे सभी बोल्ट को क्रू के बल सदस्यों द्वारा खोला गया लेकिन लीवर से पैर बाहर नहीं निकल पा रहा था लीवर भी वही फंसा हुआ था।

उसके उपरांत एनसीएल के आधिकारियों ने गैस कटिंग की सहायता से ट्रक के प्लेट को कटिंग कराया प्लेट कटने के दौरान अग्निशमन बल सदस्यों द्वारा तुरन्त एक डिलवरी होज की एक लाईन बिछाकर कुकलेट ब्रांच की सहायता से कटिंग हो रही प्लेट पर स्प्रे करना प्रारम्भ किया गया। ताकि ड्राइवर और वाहन को आग से नुकसान न हो।

इसी दौरान घटना स्थल पर एसी/फायर और सीसी/फायर पहुंचे, ड्राइवर के फंसे हुए पैर के पास के प्लेट और लीवर के वोल्ट को कॉम्बी टूल से काटा गया, उसके बाद लीवर के साथ ही फंसा हुआ पैर बाहर निकला, फंसे हुए ड्राइवर का पैर बाहर आते ही लीवर से सुरक्षित बल सदस्य द्वारा निकाला गया फिर दो बल सदस्यों ने ट्रक केबिन से बाहर निकालकर स्ट्रेचर की सहायता से एंबुलेंस में भेजा उसके बाद उक्त ड्राइवर को नेहरू चिकित्सालय एनसीएल भेजा गया।

वहां उपस्थित महाप्रबंधक राजेश सूद द्वारा सीआईएसएफ फायर विंग के बल सदस्यों कि काफी प्रशंसा की गई उक्त पूरी कार्यवाही विवेक आर्य कमांडेंट के निर्देशानुसार सहायक कमांडेंट अग्नि की देखरेख एवं सीआईएसएफ विजिलेंस टीम की उपस्थिति में पूर्ण की गई तदोपरांत अग्निशमन बल सदस्यों ने अग्नि उपकरणों को समेटकर अग्निशमन केंद्र पर सकुशल आमद हुये।