शिया पीजी कॉलेज में ADWA लखनऊ द्वारा सीएमई का आयोजन

kamran

February 16, 2025

लखनऊ, 15 फरवरी 2025 (शनिवार) – Ayush Doctors Welfare Association (ADWA) Lucknow द्वारा Continuing Medical Education (CME) का आयोजन शिया पीजी कॉलेज, सीतापुर रोड, खदरा के के-हॉल में किया गया। इस कार्यक्रम में लखनऊ के प्रसिद्ध मानसिक चिकित्सक डॉ. अलीम सिद्दीकी ने घरेलू झगड़ों और विवादों को सुलझाने के तरीकों पर प्रकाश डाला, जबकि मानसिक चिकित्सक डॉ. शाज़िया ने घर के वातावरण को बेहतर बनाए रखने के उपायों पर चर्चा की।

इस अवसर पर यूनानी चिकित्सा क्षेत्र से हकीम अबरार उस्मानी और हकीम ए.बी. अल्वी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। वहीं, डॉ. प्रो. शमीम अहमद खान ने भी चिकित्सा जगत में सतत् शिक्षा (CME) के महत्व पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम की अध्यक्षता शिया पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शाबी बाक़री ने की, जबकि समापन ADWA अध्यक्ष डॉ. तौकीर रज़ा ने सभी उपस्थित चिकित्सकों का आभार व्यक्त कर किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. शहनवाज, डॉ. शकील, डॉ. ज़ीशान, डॉ. तमीम, डॉ. आसिफ, डॉ. सैफ, डॉ. नियाज़, डॉ. शहज़ाद आलम, डॉ. शमीम, डॉ. लारी, डॉ. इकराम, डॉ. उजैर, डॉ. सिद्दीकी, डॉ. दानियाल आदि चिकित्सक उपस्थित रहे।