
खानपुर। क्षेत्र के बेलहरी में साई की तकिया स्थित उमा पब्लिक स्कूल में मंगलवार से 3 दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ किया गया। जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण तिवारी ने मंगलवार को मशाल जलाकर और उसे स्कूल के हाउस को सौंपकर किया। रात से ही भीषण कोहरे व खराब मौसम के बावजूद बच्चे आयोजन में हिस्सा लेने के लिए पहुंच गए थे। जिसके बाद खराब मौसम में ही क्षेत्राधिकारी स्कूल पर पहुंचे। जहां मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित करने व मशाल जलाने के बाद क्रिकेट बल्ले से गेंद खेलकर खेल आयोजन को धार दी। इसके बाद बच्चों से हाथ मिलाकर उनका उत्साह बढ़ाया और उनका भी परिचय लेकर बच्चों को संबोधित किया। पुलिस सेवा का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह हम पुलिस का जीवन पूर्णतया अनुशासित व संयमित होता है, उससे सभी बच्चों को सीख लेकर अपना जीवन अनुशासित बनाना चाहिए। कहा कि आप जीवन में किसी भी मुकाम या क्षेत्र पर रहें, अगर जीवन में अनुशासन हासिल कर लिया तो आपको उस क्षेत्र में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने खेल को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की बात कही। कहा सभी बच्चे पढ़ाई के साथ ही खेल गतिविधियों में भी हिस्सा लें। इसके बाद बतौर विशिष्ट अतिथि पश्चिम बंगाल में आईएफएस अधिकारी बेलहरी निवासी अशोक प्रताप सिंह ने भी बच्चों को सम्बोधित कर उनका हौसलाफजाई किया। इसके बाद संस्थापक व समाजसेवी रामगोपाल सिंह और प्रबंधक अतुल सिंह ने स्मृति चिह्न व अंगवस्त्र ओढ़ाकर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। प्रतियोगिता के दौरान स्कूल में क्रिकेट, खोखो, कबड्डी, बैडमिंटन, चेस, कैरम, लांग जम्प, हाई जम्प आदि का आयोजन किया गया। बृजेश सिंह ने बताया कि 25 दिसम्बर को सभी विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर प्रधानाचार्य अम्बुज सिंह, कोऑर्डिनेटर सुनीता वर्मा, गुरूप्रिया सिंह, हिना परवीन, जयंत सिंह, अवनीश चौबे, निखिल सिंह, अतुल तिवारी, अनुश्री आदि रहे। आभार प्रबंधक अतुल सिंह ने ज्ञापित किया।