एनसीएल बीना क्षेत्र में टिप्पण एवं मसौदा लेखन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Muskan Rajpoot

September 17, 2025

शक्तिनगर(सोनभद्र)। राजभाषा पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत 15 सितंबर 2025 को एनसीएल बीना क्षेत्र के महाप्रबंधक सभागार में टिप्पण एवं मसौदा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में बीना क्षेत्र के अधिकारी एवं कर्मचारी उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए और अपने लेखन कौशल का प्रदर्शन किया।आयोजन का उद्देश्य कार्यालयीन कार्यों में हिंदी के प्रयोग को प्रोत्साहित करना तथा राजभाषा के प्रति कर्मचारियों में जागरूकता बढ़ाना रहा।

 

प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने हिंदी में सुगठित एवं सटीक टिप्पण एवं मसौदे तैयार कर अपनी दक्षता का परिचय दिया। निर्णायक मंडल द्वारा श्रेष्ठ प्रविष्टियों का चयन कर विजेताओं की घोषणा समापन कार्यक्रम में की जाएगी। यह आयोजन बीना क्षेत्र में राजभाषा पखवाड़ा को सफल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा, जिससे कर्मचारियों में हिंदी के प्रयोग की प्रवृत्ति और भी सुदृढ़ होगी।