महराजगंज, रायबरेली। सरकार की मनसा के अनुरूप थाना परिसर में आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस में आए हुए फरियादियों को त्वरित न्याय मिले तथा क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाया जाए तथा अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जाए जिससे कि भयमुक्त समाज की स्थापना हो सके।
यह उद्गार आज महराजगंज कोतवाली परिसर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए व्यक्त कर रहे थे।
बताते चलें कि मौसम खराब होने के कारण आयोजित हुए समाधान दिवस में मात्र पांच ही शिकायती पत्र आए सभी राजस्व से संबंधित रहे तो वही अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने थाना परिषर में महिला हेल्प डेस्क व कंप्यूटर कक्ष तथा जीडी रजिस्टर की गहनता से जांच की तथा थाना परिसर में आने वाले वादकारियों के उपस्थित रजिस्टर पर भी गहनता से जांच कर विचार विमर्श किया तथा अधिकारियों से कुशल क्षेम पूछा व अधिकारियों कर्मचारियों को अनेक मामलों में सुझाव भी दिए।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी रश्मिलता, क्षेत्राधिकार यादवेंद्र बहादुर पाल, कोतवाली प्रभारी बालेन्दु गौतम,क्राइम इंस्पेक्टर हरिकेश सिंह, उपनिरीक्षक दिनेश गोस्वामी, उपनिरीक्षक सचिन शर्मा, उपनिरीक्षक रवि पवार, उपनिरीक्षक सचिन सिंह, उपनिरीक्षक प्रज्ञा मिश्रा उपनिरीक्षक रोहित कुमार, उपनिरीक्षक राजवीर सिंह, लेखपाल राजीव कुमार मिश्रा, लेखपाल आद्या प्रसाद, लेखपाल रणविजय सिंह, लेखपाल राजेश कुशवाहा सहित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें।