Latest News

Raebareli: सीडीओ की अध्यक्षता में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

Published on: 18-11-2024

महराजगंज, रायबरेली। पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत तहसील सभागार में संपन्न हुए संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के ना आने से जहां एक ओर फरियादियों में मायूसी देखी गई तो वही फरियादियों की संख्या कम दिखी आखिरकार कार्यक्रम में मौजूद मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों व शिकायतकर्ताओं की शिकायत पर लेखपालों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया तो वहीं अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।

बताते चले की संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 30 शिकायती पत्र आए जिसमें 04 शिकायती पत्रों का मौके पर निस्तारण कर दिया राजस्व के 14 पुलिस के 03 विकास के 05 अन्य मामलों के 08 शिकायती पत्र आए। वही कोतवाली क्षेत्र के पूरे रिशाल मजरे कुशमहुरा गांव निवासी दिनेश कुमार पुत्र नन्हूलाल ने गांव के ही बिंदा प्रसाद पर रास्ता बंद कर देने व दबंगई के दम पर शौचालय बना लेने की बात कही है तथा विपक्षी दबंग व सरहंग है तथा आए दिन गाली गलौज व अमादा फौजदारी हुआ करते हैं।

वहीं क्षेत्र के पूरे मेहरबान सिंह मजरे ज्योना गांव निवासिनी मिथिलेश पत्नी स्वर्गीय बाबा दीन ने दिए गए खेतों की सिंचाई हेतु लगभग 40 वर्ष पूर्व से बनी नाली को दबंग प्रतिपक्षीगण पाट दिए हैं तथा पानी नहीं ले जाने देते हैं और मारपीट पर आमादा हो जाते हैं तथा विगत दिन पूर्व मुझ प्रार्थनी को मारा-पीटा भी था जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। तो वही प्रार्थी सोमनाथ पुत्र सुखई निवासी ग्राम कुनबा ने शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि तालाब भूमि गाटा संख्या 532/0.316 हेक्टर जमीन मुझ प्रार्थी के नाम उक्त तालाब का पट्टा है जो 31 मार्च 2023 को तहसील प्रशासन ने मछली पालन हेतु दिया था।

परंतु उस तालाब की जमीन पर गांव के ही पवन सिंह गुड्डू सिंह आदि ने सरहंगी के बल पर कब्जा कर रखा है और मुझ प्रार्थी को कब्जा नहीं मिल पा रहा है जबकि दबंग प्रतिपक्षीगण धान की फसल उगाकर धान काट रहे हैं मुझ प्रार्थी को मछली पालन हेतु जमीन उपलब्ध कराई जाए।

वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सी.डी.ओ. अर्पित उपाध्याय ने तहसील दिवस पर अनुपस्थित अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग ओ.पी. सिंह को दूरभाष पर जमकर फटकार लगाई। वही संपूर्ण समाधान दिवस में देर से पहुंचे थाना प्रभारी बछरावां ओमप्रकाश तिवारी को भी जमकर फटकार लगाई तथा ग्रामीण व किसानों की शिकायत पर मुख्य विकास अधिकारी ने तहसीलदार महराजगंज को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायत कर्ताओं को अभिलंब संतुष्ट करें।

जिसको गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार ध्रुव नारायण यादव ने कस्बा बछरावां लेखपाल राजेश कुमार को इशिया स्थानांतरण किया और राजेश कुमार की जगह पर संदीप कुमार को अतिरिक्त प्रभार देते हुए बछरावां का लेखपाल बनाया। तथा स्वास्थ्य विभाग आयुर्वेदिक विभाग द्वारा कैंप लगाकर निशुल्क दवाइयां वितरित की गई।

इस मौके पर पी. डी.आर.डी.ए. सतीश मिश्रा, उप जिलाधिकारी सचिन यादव, तहसीलदार ध्रुव नारायण यादव, कोतवाली प्रभारी महराजगंज जगदीश यादव, थाना प्रभारी शिवगढ़ श्याम कुमार पाल, थाना प्रभारी हरचंदपुर संतोष कुमार, थाना प्रभारी बछरावां ओम प्रकाश तिवारी, स्वास्थ्य विभागअधीक्षक डॉक्टर पी.के. श्रीवास्तव, नंदलाल सहित अनेक विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel