शकील अहमद
सरोजनीनगर, लखनऊ । राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र में शुक्रवार को गिंदनखेड़ा में लगभग 16 लाख रुपये की लागत से 180 मीटर लंबी कच्ची सड़क का शिलान्यास किया गया। पार्षद गीता देवी ने बताया कि यह सड़क कई सालों से निर्माण के लिए लंबित थी, जिसके कारण क्षेत्रवासियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक डॉक्टर राजेश्वर सिंह, पूर्व सांसद कौशल किशोर, नगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी और नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के आशीर्वाद से शुक्रवार को शिलान्यास हो पाया है।
इस अवसर पर पार्षद गीता देवी गुप्ता ने शिलान्यास किया और उन्होंने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सड़क क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस सड़क के निर्माण से न केवल यातायात की स्थिति में सुधार होगा, बल्कि क्षेत्रवासियों को आने-जाने में भी राहत मिलेगी।
इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय मंत्री संजय गुप्ता भी उपस्थित रहे कई क्षेत्रवासी भी उपस्थित थे, जिनमें रंजीत यादव, दीपक यादव, राकेश यादव, विनीत यादव, श्री प्रकाश तिवारी, राजू यादव, राज कुमार यादव, अभिषेक, लल्लन, पवन और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।