शकील अहमद
सरोजनीनगर, लखनऊ । राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र में दिन मंगलवार को पार्षद समिति की अध्यक्ष एवं पार्षद गीता देवी गुप्ता के नेतृत्व में हाइडिल कॉलोनी, जयराज पूरी में एक महत्वपूर्ण सड़क नाली सुधार कार्य का आयोजन किया गया। इस मौके पर पार्षद गीता देवी ने बताया कि राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री भारत सरकार, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक राजेश्वर सिंह, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर , नगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह जी के आशीर्वाद से सड़क नाली सुधार कार्य का आयोजन किया।
इस कार्य के दौरान गीता देवी गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा, “हमारे क्षेत्रवासियों की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखना हमारी प्राथमिकता है। आज यह कार्य हमारे क्षेत्र के विकास की दिशा में एक और कदम है, जिसमें सड़क और नाली की व्यवस्था को बेहतर किया जाएगा। इससे न केवल सड़क की सफाई में सुधार होगा, बल्कि जल निकासी की समस्या का भी समाधान होगा।
इस प्रकार के कार्यों को हम निरंतर जारी रखेंगे ताकि हमारे क्षेत्र में बेहतर जीवन स्तर सुनिश्चित किया जा सके। यह कार्य हरिश्चंद्र कुशवाहा के मकान से राजेश शर्मा के मकान तक किया गया। जिसमें क्षेत्र के सभी स्थानीय नागरिकों का सक्रिय सहयोग रहा। सड़क और नाली के शिलान्यास के इस कार्य से क्षेत्रवासियों को बेहतर और सुरक्षित मार्ग मिलेगा।कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रमुख नागरिकों और समाजसेवियों ने भाग लिया।
इस मौके पर क्षेत्रीय मंत्री संजय गुप्ता ,के.के. श्रीवास्तव ,सूरज सिंह चौहान, दिलीप, प्रदीप, सुनीता श्रीवास्तव, धर्मेंद्र, आकाश, दीपक शाह, रीता शुक्ला, राकेश कुमार शर्मा, दीपक शाह, यादव जी, जितेंद्र मैनेजर, राम गुलाबचंद मिश्रा, अनवर कुरैशी, अश्वनी सिंह, के.के. श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।