–महिलाओं के सम्मान में पार्षद गीता देवी छठ पूजा के मैदान में
शकील अहमद
सरोजनीनगर, लखनऊ । राजधानी लखनऊ में जहां छठ पूजा की तैयारी को लेकर जगह-जगह छठ पूजा स्थल का सुंदरीकरण किया जा रहा है और ध्वस्त स्थान का पुनः नवनिर्माण किया जा रहा है। वहीं सरोजनीनगर क्षेत्र स्थित दिन सोमवार को स्कूटर डांडिया चौराहा गौरी बाजार छठ पूजा स्थल का सुंदरीकरण एवं ध्वस्त दीवार का नवनिर्माण कार्य की शुरुआत पार्षद गीता देवी ने स्थानीय व्यापारीगण के साथ मिलकर छठ पूजा स्थल का पूजन अर्चना के साथ की।
इस मौके पर पार्षद गीता देवी ने बताया कि गौरी पूजा स्थल का सुंदरीकरण के तहत पीपल सहित कई छायादार पौधे लगाए जा रहे है, और तालाब के चारों तरफ सीढ़ियों बनाई जा रही है , जिससे कि महिलाएं पूरे वर्ष के त्योहारों पर पूजा अर्चना सरलता पूर्वक कर सके। साथ ही सामने की बाउंड्री वाल का निर्माण भी किया जा रहा है।
सभी प्रकार के सुंदरीकरण निर्माण कार्य छठ पूजा से पहले सम्पन्न हो जायेगा। सभी छठ पूजा भक्तगण भलीभाती अपना पूजा अर्चना कर सकेंगे। इस अवसर पर सभी को दिवाली और पावन पर्व छठ पूजा त्यौहार की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई। संजय गुप्ता ने बताया कि तालाब के बीचों बीच पीपल का पौधा लगाया गया है, और उसके चारों तरफ तीन मीटर चबूतरा का निर्माण किया जा रहा।
सभी प्रकार के निर्माण कार्य डॉ राजेश्वर सिंह सरोजनीनगर विधायक एवं मेयर जी के प्रेरणा से पार्षद निधि द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर संजय गुप्ता बिजेपी क्षेत्रीय मंत्री ओबीसी मोर्चा अवध क्षेत्र उत्तर प्रदेश, पूर्व पार्षद राजेंद्र लोधी, पूर्व पार्षद सुरेश रावत, अंबुज शर्मा गौरी व्यापार मंडल अध्यक्ष सहित स्थानीय व्यापारीगण ,नगर निगम अधिकारी और स्थानीय पुलिस उपस्थित रही।