Latest News

सीपीआर प्रशिक्षण से बचा सकते हैं किसी जरूरतमंद का जीवन – राजीव अकोटकर

Published on: 28-04-2025

शक्तिनगर(सोनभद्र)। एनटीपीसी सिंगरौली के कर्मचारी विकास केंद्र विभाग द्वारा बीते 21 अप्रैल से 26 अप्रैल 2025 तक स्थानीय ईडीसी एवं प्रशासनिक भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में कार्यस्थल सुरक्षा और आपातकालीन तैयारियों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करने हेतु कर्मचारियों के लिए प्राथमिक चिकित्सा, सीपीआर, एईडी और बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) हेतु एक विशेष सत्र आयोजित किया गया।

इस पहल के आयोजन का उद्देश्य एनटीपीसी के कर्मचारियों और आगंतुकों दोनों के लिए सुरक्षित और उत्तरदायी वातावरण को बढ़ावा देना था। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में हील हार्बर प्राइवेट लिमिटेड के प्रमाणित प्रशिक्षक सिद्धार्थ कुमार बक्शी द्वारा कर्मचारियों को उनके कार्यक्षेत्र तथा बाहरी क्षेत्र में आवश्यक जीवन रक्षक के उपायों को विस्तार से समझाया गया।

जिसमें आपातकालीन स्थितियों में चिकित्सा प्रतिक्रिया करना, सीपीआर करना, स्वचालित बाह्य डिफिब्रिलेटर (एईडी) का उपयोग करना और प्रभावी प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करने के साथ साथ उनको व्यावहारिक ज्ञान भी प्रदान किया गया।

इस अवसर पर राजीव अकोटकर, कार्यकारी निदेशक (एनटीपीसी सिंगरौली) ने अपने सम्बोधन में कहा कि, “यह सुनिश्चित करना कि हमारी टीम प्रशिक्षित है और महत्वपूर्ण क्षणों में प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार है, इससे हम किसी भी जरूरतमंद के जीवन को बचा सकते हैं। यह कार्यक्रम कर्मचारियों को आत्मविश्वास और ज्ञान के साथ सशक्त बनाता है ताकि वे आपात स्थितियों के दौरान तेजी से और सही तरीके से कार्य कर सकें।”

जोसेफ बास्टीयन, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) ने इस अवसर पर उपस्थित सभी जनों से निवेदन किया की इस प्रशिक्षण कार्यक्रम द्वारा बताई गयी सभी उपयोगी जानकारियों को प्रत्येक कर्मचारीगण अपने -अपने कार्यक्षेत्र में अपने सहयोगी कर्मियों से भी साझा करें, जिससे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को वास्तविक सफलता प्राप्त हो।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का एनटीपीसी सिंगरौली के कुल 144 कर्मचारी, 49 सेफ्टी सुपरवाइजर, सी आई एस एफ़, आई सी एच, निजी सुरक्षा बल, हॉस्पिटल स्टाफ ने भी लाभ उठाया। कार्यक्रम का संचालन डॉ ओम प्रकाश, वरिष्ठ प्रबन्धक (मानव संसाधन) द्वारा किया गया।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel