-वर्तमान ग्राम प्रधान को शिकायत करना पड़ा भारी, पूर्व प्रधान ने की गाली-गलौज
-खलिहान की सुरक्षित जमीन पर लगे काटे जा रहे जंगली कीकड़ के पेड़ों को लेखपाल ने रोकवाया
महराजगंज, रायबरेली। खलिहान की सुरक्षित जमीन पर लगे जंगली कीकड़ के पेड़ों को पूर्व प्रधान द्वारा कटवाए जाने की जानकारी वर्तमान ग्राम प्रधान द्वारा लेखपाल को देना भारी पड़ गया मामले में पूर्व प्रधान ने वर्तमान ग्राम प्रधान के गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई है।
कोतवाली क्षेत्र के इंदौरा ग्राम प्रधान महमूद अहमद ने
पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह ग्राम पंचायत के वर्तमान प्रधान हैं, गांव के पूर्व प्रधान शकील अहमद द्वारा ग्राम पंचायत की सुरक्षित खलिहान की जमीन पर लगे जंगली कीकड़ के पेड़ों को कटवाया जा रहा था, वर्तमान प्रधान होने के नाते उन्होंने ने इसकी जानकारी हल्का लेखपाल को दी हल्का लेखपाल द्वारा लकड़ी कटान को रोकवा दिया गया।
इससे आजिज हुए पूर्व प्रधान द्वारा उन्हें भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई।
कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि जांच पड़ताल कराई जा रही है, कार्रवाई की जाएगी।