
शक्तिनगर(सोनभद्र)। डी ए वी पब्लिक स्कूल खड़िया में 28 तारीख की शाम हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया डांडिया नृत्य। कार्यक्रम का शुभारंभ ए आर ओ /प्राचार्या श्रीमती संध्या एल पांडेय ने शिक्षकों एवं पारिवारिक जनों के साथ डांडिया नृत्य प्रस्तुत कर संपन्न किया।

उन्होंने बताया कि य़ह नृत्य देवी दुर्गा और राक्षस महिषासुर के बीच हुए युद्ध का प्रतीक है जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतिनिधित्व करता है यह देवी दुर्गा का सम्मान, सामुदायिक एकता और देवी जश्न मनाने का तरीका भी है।

साथ ही साथ यह सांप्रदायिक और आध्यात्मिक शक्ति का भी प्रतीक है। वरिष्ठ हिंदी शिक्षक श्री सी सिंह की सेवा काल पूर्ण के अवसर पर प्राचार्या ने उन्हें विद्यालय परिवार की तरफ से स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया तथा साथ ही साथ बताया कि श्री सिंह हिंदी शिक्षक के रूप में एक कर्मठ एवं कुशल शिक्षक रहे।

इन्होंने निष्ठा पूर्वक अपनी सच्ची सेवा देकर अपनी जिम्मेदारियों को पूरा किया साथ ही साथ उन्होंने उनके मंगल में भविष्य की कामना भी की।











