सी.बी.एस.ई बोर्ड कक्षा दसवीं की परीक्षा में डी.ए.वी.परासी के छात्रों ने लहराया परचम

Muskan Rajpoot

May 13, 2025

अनपरा(सोनभद्र)। सी.बी.एस.ई.नई दिल्ली द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया गया । इस बार की दसवीं की परीक्षा में 83 बच्चों ने परीक्षा दी थी,

जिसमें100%बच्चों ने सफलता अर्जित की । इस बार की दसवीं की परीक्षा में नव्या कुमारी और रचना मिश्रा और 96%अंक हासिल कर जहाँ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया,

वहीं दूसरी ओर 94% अंक प्राप्त कर माही ठाकुर द्वितीय और 93% प्राप्त कर निधि गुप्ता तृतीय स्थान पर रही।

यहाँ गौरतलब हो कि विद्यालय के 5 बच्चों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय के आन-मान-शान में अभिवृद्धि की है।

परीक्षाफल को पिछले सत्रों से बेहतर बताते हुए एवं शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम पर संतोष प्रकट करते हुए प्राचार्या श्रीमती रचना दुबे ने इसका श्रेय सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की कड़ी मेहनत और सच्चे

मार्गदर्शन को देकर मेधावी छात्रों के साथ-साथ सभी बच्चों को न केवल बधाई दी बल्कि उनके मंगलमय भविष्य की शुभकामनाएं भी व्यक्त की।