Latest News
सालों बाद उखड़ी सड़क पर इंटरलांकिंग व नाली निर्माण कार्य होने पर जनता ने ली चैन की सांस0xe3790bd90x7913ad640x71c83e0bगाजीपुर के गहमर थानाध्यक्ष और सैदपुर कोतवाल निलंबित तेहरे हत्याकांड के बाद दो सिपाही भी निलंबित, गहमर कोतवाल लाइन हाजिरगाजीपुर गहमर: पुरानी रंजिश में खूनी संघर्ष, तीन युवकों की मौत का आरोप, एक का शव बरामदमाँ शिक्षा समिति(NGO)एक सामाजिक संस्था व माँ इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी द्वारा अनुसूचित जातियों के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन शुल्क में 10% छूटयूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने स्वर्ण पदक विजेता छात्र को किया सम्मानित,विद्यालय में लगाया वॉटर कूलर एवं वाटर फिल्टरसादात : मंडल स्तर पर माहपुर के बच्चों ने रोशन किया नाम, वाराणसी विजेता व गाजीपुर उपविजेता, मानव पिरामिड देख लोग स्तब्धजमानियां : पुलिस व एएनटीएफ टीम को बड़ी सफलता, 85 लाख रूपए कीमत की हेरोईन संग शातिर तस्कर गिरफ्तारखानपुर : साई की तकिया के उमा पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय एनुअल स्पोर्ट मीट का सीओ ने किया शुभारंभपत्रकार प्रेस परिषद गाजीपुर ,बैठक का आयोजन 28 दिसम्बर 2025को किया गयारायबरेली में चौहान गुट का 6 दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 750 से अधिक मरीजों को मिला लाभलोधवारी गांव में मिशन शक्ति कार्यक्रम सफल, कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह की पहल सराही गई

रायबरेली: एंबुलेंस की देरी और अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, परिवार में कोहराम

Published on: 29-08-2025
  • समय पर इलाज न मिलने से सड़क हादसे में युवक की मौत, एंबुलेंस सेवा पर सवाल

रायबरेली। जिले में सड़क हादसे एक बार फिर स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल खड़े कर गए हैं। बृहस्पतिवार को गुरुबक्सगंज थाना क्षेत्र के लालपुर पेट्रोल टंकी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में मथुरा खेड़ा निवासी 33 वर्षीय युवक देवी चरण पुत्र लालबहादुर की मौत हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे के बाद सूचना के आधे घंटे बाद तक भी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची, जिससे घायल युवक मौके पर ही तड़प-तड़प कर दम तोड़ गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यदि समय रहते एंबुलेंस मौके पर पहुंचती, तो युवक की जान बचाई जा सकती थी।

पिता को लेने गया था बेटा, हादसे का हुआ शिकार, मौत

जानकारी के मुताबिक देवी चरण के पिता दवा लेने बछरावां गए थे। पिता के पास मोबाइल फोन न होने से कोई संपर्क नहीं हो पाया। वह उन्हें लेने के लिए गुरुबक्सगंज भी गया, लेकिन वहां भी पिता का कोई सुराग नहीं मिला। घर लौटते समय लालपुर पेट्रोल पंप के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार देवी चरण को जोरदार टक्कर मार दी।

एंबुलेंस आधे घंटे देर से, डायल 112 ने पहुंचाया अस्पताल

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि हादसे की सूचना देने के बावजूद एंबुलेंस आधे घंटे देर से पहुंची, जिससे घायल युवक मौके पर ही तड़प-तड़प कर दम तोड़ गया। मौके पर सबसे पहले डायल 112 पुलिस पहुंची और घायल को लेकर सीएचसी खीरों ले जाया गया। वहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर मनोज मिश्रा ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

3 छोटे बच्चों का सहारा छिन गया

देवी चरण का परिवार बेहद साधारण है। वह टेंट का काम कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनकी शादी को लगभग 9 साल हो चुके थे। मृतक के पीछे पत्नी के अलावा तीन छोटे बच्चे श्रेयान्स (8 वर्ष), सेरेया (5 वर्ष), अयानस (1 वर्ष) है। देवी चरण के परिवार में दो भाई और एक बहन हैं। गांव में मातम का माहौल है और पत्नी व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस जांच में जुटी

सूचना पर पहुंची गुरुबक्सगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel