-सैकड़ों लोगो ने तहसीलदार के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को सौपा संबोधित ज्ञापन
सलोन, रायबरेली। इस्लाम के पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के शान में गुस्ताखी किए जाने के विरोध में सलोन के सैकड़ो हाफिज मौलाना एवं नमाजी एकत्र होकर तहसील मुख्यालय पहुंचे जहां महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन दे कर तहसीलदार सलोन दीपिका सिंह को देकर गुस्ताख नरसिंहानंद सरस्वती के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की।
प्रदर्शन की अगुआई कर रहे शाह सैयद अदनान अहमद ने ने कहा कि यदि नरसिंहानंद सरस्वती जो की शिव शक्ति धाम डसना देवी मंदिर के महंत व प्रमुख है इनके द्वारा इस्लाम के पैगंबर के विरुद्ध की गई टिप्पणी माफी के लायक नहीं है ऐसे लोगों को विरुद्ध उत्तर प्रदेश सरकार को तत्काल कानूनी कार्रवाई कर इनको जेल में डालना चाहिए ताकि उत्तर प्रदेश सहित हिंदुस्तान में गंगा जमुनी तहजीब बनी रहे।
इस मौके पर शाह सैयद अदनान मियां, मौलाना उमैर ,हाफिज इम्तियाज साहब, मौलाना आरिफ राजा, हाफिज नूर, हाफिज लाइक, इरफ़ान सिद्दीकी, जैद मेवाती, इसरार हैदर, शरीफ गद्दी, फिरोज, काजू, जैद, इरशाद खान, मोहम्मद सदान, मोहम्मद सलमान,समीरआलम,फरहान सिद्दीकी,मोहम्मद वकील, मोहम्मद समीर,सन्नी रायनी सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद रहे।