Latest News
0x7913ad640x71c83e0bगाजीपुर के गहमर थानाध्यक्ष और सैदपुर कोतवाल निलंबित तेहरे हत्याकांड के बाद दो सिपाही भी निलंबित, गहमर कोतवाल लाइन हाजिरगाजीपुर गहमर: पुरानी रंजिश में खूनी संघर्ष, तीन युवकों की मौत का आरोप, एक का शव बरामदमाँ शिक्षा समिति(NGO)एक सामाजिक संस्था व माँ इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी द्वारा अनुसूचित जातियों के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन शुल्क में 10% छूटयूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने स्वर्ण पदक विजेता छात्र को किया सम्मानित,विद्यालय में लगाया वॉटर कूलर एवं वाटर फिल्टरसादात : मंडल स्तर पर माहपुर के बच्चों ने रोशन किया नाम, वाराणसी विजेता व गाजीपुर उपविजेता, मानव पिरामिड देख लोग स्तब्धजमानियां : पुलिस व एएनटीएफ टीम को बड़ी सफलता, 85 लाख रूपए कीमत की हेरोईन संग शातिर तस्कर गिरफ्तारखानपुर : साई की तकिया के उमा पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय एनुअल स्पोर्ट मीट का सीओ ने किया शुभारंभपत्रकार प्रेस परिषद गाजीपुर ,बैठक का आयोजन 28 दिसम्बर 2025को किया गयारायबरेली में चौहान गुट का 6 दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 750 से अधिक मरीजों को मिला लाभलोधवारी गांव में मिशन शक्ति कार्यक्रम सफल, कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह की पहल सराही गईअभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्नबौद्ध धम्म जागरण के तीसरे दिन सम्राट अशोक के धम्म संदेशों पर हुआ विचार–मंथन

खेजड़ली मेले में डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने की शिरकत, पर्यावरण शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Follow

Published on: 15-09-2024

 

जोधपुर, 13 सितंबर: राजस्थान सरकार की डिप्टी सीएम दीया कुमारी शुक्रवार को खेजड़ली में आयोजित विश्व प्रसिद्ध शहीदी मेले में शामिल हुईं। इस मेले का आयोजन उन 363 वीर शहीदों की स्मृति में किया जाता है, जिन्होंने पर्यावरण और पेड़ों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी।

मेले में भाग लेने के बाद दीया कुमारी ने कहा, “इस मेले में शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। खेजड़ली शहीदों का बलिदान हमारे समाज के लिए एक प्रेरणा है, जिन्होंने पर्यावरण को बचाने के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी। ऐसे पवित्र कार्यक्रम इन शहीदों के बलिदान को सम्मान देने के लिए आयोजित किए जाते हैं।”

दीया कुमारी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने लिखा, “आज जोधपुर में खेजड़ली धाम के शहीदी मेले में भाग लेकर पर्यावरण की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वाले 363 वीर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर गुरु जंभेश्वर भगवान के नवनिर्मित मंदिर में दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ।”

उन्होंने खेजड़ली धाम की महत्ता पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि यह स्थान भारतीय परंपरा में पर्यावरण संरक्षण का एक जीवंत उदाहरण है। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मां अमृता देवी बिश्नोई के नाम पर जाडन तक सड़क निर्माण की घोषणा की, साथ ही खेजड़ली धाम को और भव्य बनाने के संकल्प का भी जिक्र किया।

दीया कुमारी विशेष चार्टर विमान से जोधपुर पहुंची थीं, जहां एयरपोर्ट पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया।

हर साल आयोजित होने वाले इस मेले में राजस्थान के अलावा पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों से बिश्नोई समाज के लोग बड़ी संख्या में खेजड़ली पहुंचते हैं, जहां वे पर्यावरण शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। खेजड़ली शहीद स्थल, जोधपुर से 22 किलोमीटर दूर स्थित है, और हर साल 13 सितंबर को यहां मेले का आयोजन किया जाता है।

363 शहीदों की यह कुर्बानी पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमारे दायित्व को दर्शाती है, और इस मेले के माध्यम से समाज को पर्यावरण की रक्षा के लिए जागरूक करने का संदेश भी दिया जाता है।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel