-नाचते गाते निकाली शोभा यात्राये, मां दुर्गा की प्रतिमाओं का पुलिस की निगरानी में धूमधाम से विसर्जन
खीरो, रायबरेली। नवरात्रि महापर्व के समापन के बाद शनिवार देर शाम खीरो ब्लॉक के विभिन्न गांवों के पांडल्लो में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं की शोभायात्रा के साथ नहर या गंगा तट पर भूमि गत विसर्जन किया गया। भक्तों ने नाचते-गाते हुए मां दुर्गा को अंतिम विदाई दी और आरती उतारकर विसर्जन किया।
ग्राम बेहटा सातनपुर व क्षेत्र के अन्य गांवों से भी प्रतिमाओं की शोभायात्रा निकली, जिला प्रशासन ने प्रतिमा विसर्जन के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे, जिससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अप्रिय घटना से बचा जा सके। लल्ला खेड़ा चौकी प्रभारी ने गोनामऊ नहर के पास बैरिकेटिंग लगाई, ताकि भक्त गहरे पानी में न जा सकें।
पब्लिक राइट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी शुभम शर्मा ने बताया की युवाओं के अंदर आत्मज्ञान का होना जरूरी क्यों है। क्योंकि आजकल हमारी युवा पीढ़ी गलत दिशा में जा रही है। युवा पीढ़ी को शिक्षा के साथ-साथ ईश्वर भक्ति में भी लगाया जाए। हमें किसी न किसी रूप में इसे पूरा भी करना चाहिए। जरूरतमंदों की मदद, भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए हमें हमेशा आगे आना चाहिए।
युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाना, उसे अच्छे-बुरे की समझ करवाकर भी हम अच्छे समाज का निर्माण कर सकते हैं। आज की युवा आधुनिकता के रंग में अपने संस्कारों, नैतिकता और बड़ो का आदर सम्मान करना भूलती जा रही है। हमारा दायित्व है कि युवा पीढ़ी को सही मार्ग दिखाएं, ताकि आने वाला कल अच्छा हो। समय समय पर हर ग्राम सभा में युवाओं की समतिया गठित कर के भक्ति कार्यकर्म कराते रहना चाहिए।
इस मौके पर बेहटा सातनपुर निवासी कुदीप, सुनील, शिवम शर्मा, मोनू, रोहित, संदीप, बाबा देवी चरण, सोनू, राजबिहारी व सिमियागढ़ी निवासी कमल, अवधेश, रोहित आदि ग्रामीण मौजूद रहे।