एसके सोनी
रायबरेली। जनपद में लगातार लूट मर्डर हत्या मारपीट जैसे बढ़ रहे अपराध दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं, आम जनमानस के बीच पुलिस का तनिक भी खौफ नहीं रहा तभी तो जनपद के गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कोरिहर बाजार में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, लाठी डंडा ईट पत्थर के साथ देवीशंकर हलवाई व बिनोद शर्मा का परिवार एक दूसरे की जान का दुश्मन बन गया, और देखते ही देखते दोनों परिवार के बीच खून की धारा बह चली।
किसी तरह मामला शांत हुआ तो लोग अपने-अपने परिजनों को स्थानीय चिकित्सा केंद्र जतुआ टप्पा पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया है। गुरबक्शगंज पुलिस की माने विकास पुत्र देवी शंकर की तहरीर के आधार पर विनोद, अभिषेक, मोनू, पूनम सहित अभिषेक पुत्र बिनोद की तहरीर पर पंकज, विकास, नीरज व देवीशंकर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
जो जमकर मारे वही सिकंदर वाली कहावत
आजकल की हो रही मारपीट में पुलिस ज्यादातर क्रॉस केस बनाने के लिए दोनों पक्षों से मुकदमा लिख देती है, दोनों पक्षों से दर्ज मुकदमे में यह पता ही नहीं चला कि झगड़ा किस बात को लेकर हुआ। स्थानी लोगों की माने तो छोटे से रास्ते का विवाद था जिसे एक पक्ष बंद करना चाहता था वहीं दूसरे पक्ष ने विरोध जताया था।
जिसको लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हुए थे।जिसकी लाठी मजबूत रही वह कम जिसकी लाठी कमजोर वह ज्यादा घायल होता है। आजकल विवाद को सुलझाने का कोई प्रयास नहीं करता है नही झगड़ा की नौबत ही न आए।