Latest News

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक, 4 आवेदनों पर समिति की अनुशंसा, 5 नव नियुक्त कर्मियों को मिला नियुक्ति पत्र

Follow

Published on: 02-06-2025

 

जमशेदपुर (झारखंड)। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों से प्राप्त कुल पाँच अनुकंपा आवेदन पर विचार-विमर्श किया गया। समिति के सदस्यों द्वारा सभी आवेदनों की बारीकी से जांच की गई, जिसमें आवेदकों के आयु प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज शामिल थे।

दस्तावेजों की जांच के उपरांत समिति ने चार आवेदनों को नियुक्ति के लिए उपयुक्त मानते हुए अनुशंसा की। इनमें तीन आवेदक तृतीय वर्ग और एक आवेदक चतुर्थ वर्ग पद के लिए चयनित किए गए। एक आवेदन को आवश्यक दस्तावेजों की कमी के कारण फिलहाल होल्ड पर रखा गया है।

तृतीय वर्ग में चार एवं चतुर्थ वर्ग में एक को मिला नियुक्त पत्र

उपायुक्त द्वारा नव नियुक्त पांच कर्मियों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया गया। तृतीय वर्ग पदों पर मुस्कान मार्डी, कुणाल सिंह, शंकर सिंह एवं भाष्कर दास की नियुक्ति की गई, वहीं चतुर्थ वर्ग पद पर दोला साहू को नियुक्ति पत्र सौंपा गया।

इस अवसर पर उपायुक्त ने सभी नवचयनित कर्मियों को बधाई देते हुए उन्हें अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान एवं उत्तरदायी रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा में दायित्वबोध के साथ कार्य करना अनिवार्य है। आप सभी से अपेक्षा है कि ईमानदारी और समर्पण भाव से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

बैठक में धालभूम के अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती शताब्दी मजूमदार, अपर उपायुक्त श्री भगीरथ प्रसाद, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री शंकराचार्य समद, स्थापना उप समाहर्ता श्री चंद्रजीत सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री आशीष पांडेय एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री मनोज कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel