रेणुकूट(सोनभद्र)। हिण्डाल्को द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कॉलेज, रेणुकूट में गुरूवार को उप्र. माध्यमिक शिक्षा खेलकूद के अन्तर्गत 69वीं जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अन्डर-19, अन्डर-17 व अन्डर-14 बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग में अलग – अलग विद्यालयों के लगभग 100 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि तथा मेजबान विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दयानन्द शुक्ल ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता के बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कॉलेज रेणुसागर, ख्रीस्ट ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेणुकूट, महिला मंडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेणुकूट, राजकीय इण्टर कालेज पिपरी व मेजबान विद्यालय के खिलाड़ी सम्मिलित हुए। प्रतियोगिता के अन्डर-14, अन्डर-17 व अन्डर-19 के बालकों व बालिकाओं के तीनों वर्गो में कई राउन्ड के बाद सोनभद्र जिले के लिए तीनों वर्गों के खिलाड़ियों का चयन मंडल में प्रतिभाग करने के लिए किया गया। जिसमें 15 बालकों एवं 15 बालिकाओं का चयन किया गया।
जिसमें आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कालेज, रेणुकूट के 13 बालक व 9 बालिकाएं, ख्रीस्त ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेणुकूट, का 1 बालक व 4 बालिकाएं, महिला मंडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेणुकूट की 2 बालिकाएं तथा आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कालेज रेणुसागर का 1 बालक चयनित हुआ। यह सभी आगामी मंडलीय प्रतियोगिता में जनपद सोनभद्र का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने खेल को शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास के लिए भी आवष्यक बताया तथा समाज में खेलों की भूमिका को समझाते हुए सभी को बधाई दी। प्रतियोगिता विद्यालय की क्रीड़ा प्रभारी शिक्षिका मीरा जायसवाल के कुषल नेतृत्व में खेल शिक्षक बलबीर सिंह, एच0 एन0 सिंह व जितेन्द्र कुमार सिंह के सहयोग से सम्पन्न हुई। जिसमें हिण्डालको मनोरंजनालय के आदित्य कुमार गुप्ता, आनन्द कुमार व आकांक्षा ने ऑर्बिटर की भूमिका अदा की। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में अन्य विद्यालयों के शिक्षक बी0 एल0 पाठक, अनिमेष रजक, राहुल गुप्ता व मेजबान विद्यालय के पूर्व शिक्षक धनन्जय दूबे जी के साथ-साथ विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का सहयोग अत्यन्त सराहनीय रहा।