मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान अन्तर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न

Published on: 10-01-2025

रायबरेली। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनान्तर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन विकास भवन, रायबरेली के महात्मा गांधी सभागार में किया गया। इस कार्यशाला में समाधान, लखनऊ से आए हुए विषय विशेषज्ञ रवि गुप्ता एवं प्रखर मिश्रा द्वारा योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी एवं योजना की पात्रता के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी हो।

(संबन्धित जनपद का निवास प्रमाण-पत्र होना आवश्यक है।), आवेदक की आयु 21 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आवेदक द्वारा केंद्र अथवा राज्य सरकार अथवा केंद्र सरकार द्वारा संचालित किसी भी योजना में प्रशिक्षण प्राप्त किया हो अथवा किसी शैक्षणिक संस्थान से कौशल संबंधी प्रमाण-पत्र/डिप्लोमा आदि प्राप्त किया हो। आवेदक द्वारा पूर्व में किसी भी ऋण योजना में लाभ प्राप्त न किया गया हो। जिन आवेदकों द्वारा पी.एम. स्वनिधी योजना के ऋण की समस्त किस्त चुका दी गई हैं वह योजनान्तर्गत पात्र होंगे।

रवि गुप्ता द्वारा अवगत कराया गया की योजनान्तर्गत विनिर्माण एवं सेवा क्षेत्र हेतु रुपये 5.00 लाख तक के ब्याज मुक्त ऋण की सुविधा उपलब्ध है। योजनान्तर्गत परियोजना लागत का 10 प्रतिशत अतिरिक्त मार्जिन मनी सब्सिडी के रूप में दी जाएगी, योजनान्तर्गत डिजिटल ट्रांजैक्शन के सापेक्ष 01 रूपये प्रति ट्रांजैक्शन अधिकतम रूपये 2,000 की अतिरिक्त सब्सिडी दिये जाने एवं सीजीटीएमएसई कवरेज हेतु आवश्यक धनराशि राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।

उन्होंने यह भी अवगत कराया गया कि सामान्य पुरुष हेतु 15 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग हेतु 12.50 प्रतिशत एवं अनुसूचित जाति/अनु० जनजाति/दिव्यान्ग हेतु 10 प्रतिशत स्वयं का अंशदान जमा किया जाएगा। उन्होंने पीपीटी एवं वीडियो के माध्यम से सभी लाभार्थियों, बैंक के जिला समन्वयकों एवं विभागीय अधिकारियों को इस योजना के संबंध में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया।

कार्यशाला में अग्रणी जिला प्रबंधक रुपेश दुबे द्वारा सभी जिला समन्वयकों को निर्देशित किया गया कि प्राप्त आवेदनों को शीघ्र स्वीकृत करते हुए ऋण वितरण करना सुनिश्चित करें ताकि जनपद को आवंटित 1000 के लक्ष्य को शीघ्र पूर्ण किया जा सके। मंच संचालन का कार्य एस.एस. पाण्डेय द्वारा पूर्ण कुशलता के साथ किया गया। कार्यशाला के अंत में उपायुक्त उद्योग द्वारा समस्त उपस्थित अधिकारियों/लाभार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

कार्यशाला में उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र रायबरेली परमहंस मौर्य, अग्रणी जिला प्रबन्धक रुपेश दुबे, निदेशक आरसेटी इंडियन बैंक जे0आर0 मीणा, आरसेटी बैंक ऑफ बड़ौदा से उत्तम कुमार श्रीवास्तव, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रायबरेली से राजकुमार मौर्य, कौशल विकास मिशन के राजीव कुमार एवं विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक एवं बड़ी संख्या में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी उपस्थित रहें।

आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल सहित विभिन्न श्रेणियों में सबसे ताज़ा और विश्वसनीय खबरें प्रदान करता हैं!

Follow Us On Social Media

Get Latest Update On Social Media