रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा कैम्प कार्यालय सभागार में कुंभ 2025 को सकुशल संपन्न कराए जाने के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ एक बैठक की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि कुंभ मेला से पूर्व सड़कों की मरम्मत करा ली जाए, इसके साथ ही सड़कों पर साइनेज बोर्ड लगाने, ट्रैफिक व्यवस्था, सी0सी0टी0वी0 कैमरा, शौचालय, रैनबसेरा व पार्किंग व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग से संबंधित समस्त तैयारियां समय से पूर्ण करा ली जाए, जिससे श्रद्धालुओं के आवागमन में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने पार्किंग व अस्थाई रैनबसेरा बनाए जाने हेतु आईटीआई मैदान व मिनी स्टेडियम बछरावा का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी नवीन चंद्रा ,अपर जिलाधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ कुमार,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल शर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।