रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने जिला अस्पताल परिसर के बूथ से पल्स पोलियों अभियान के अन्तर्गत बूथ डे के अवसर पर बच्चों को पोलियों की दो बूंद पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद को पोलियों मुक्त रखने के लिए अभियान में किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न बरती जाएं, शत प्रतिशत बच्चों को पोलियों की खुराक से आच्छादित किया जाए।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 1672 बूथ बनाए गए हैं जहां पर 0 वर्ष से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी, जनपद के कुल 380205 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य है, जो बच्चे रविवार को पोलियो की खुराक पीने से छूट जाएंगे उन्हें अगले 5 दिनों तक टीम द्वारा घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी नवीन चंद्रा को निर्देशित किया कि सभी तैयारियां पूर्ण करा ली जाए समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान करेंगेl
इस अवसर पर डॉ0 प्रदीप अग्रवाल मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ0 पी0के0 बैसवार, डॉ0अरुण कुमार जिला प्रशिक्षण अधिकारी, डॉ0 अरविंद कुमार, डॉ0 राकेश यादव, डॉ0 शरद कुमार, डी0एस0 अस्थाना, विनय पाण्डेय, वंदना त्रिपाठी, डॉ0 सी0एल0 पटेल सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।