Latest News
शतरंज | आर प्रग्गनानंद ने रचा इतिहास, कैंडिडेट्स 2026 के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बने | शतरंज समाचारलोकसभा में वंदे मातरम पर बहस: पीएम मोदी के नेहरू पर हमले पर कांग्रेस का पलटवार; 3 प्रश्न प्रस्तुत करता है | भारत समाचारकौन हैं इलियास गॉर्डन फ़ार्ले? फ़्लोरिडा के शिक्षक पर Google Docs पर छात्र को तैयार करने, यौन उत्पीड़न का आरोपगोवा हादसा: क्लब को आग की मंजूरी नहीं, बिल्डिंग नियमों का भी उल्लंघन भारत समाचारडीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ और सीओओ को नोटिस का जवाब देने के लिए एक बार की मोहलत दीडब्ल्यूटीसी 2025-27: एशेज में 2-0 की बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर; भारत कहाँ हैं? , क्रिकेट समाचारएक शोले गीत, संगीत, नृत्य: गोवा नाइट क्लब फुल पार्टी मोड में, फिर घातक आग से 25 की मौत | गोवा समाचार‘यह वास्तव में अफ़सोस की बात है’: विवादास्पद ‘ग्रोवेल’ टिप्पणी के बाद दक्षिण अफ़्रीका के कोच शुकरी कॉनराड ने गलती स्वीकार की | क्रिकेट समाचारएक परिवार के लिए खुशी, दूसरे के लिए पीड़ा: सुनाली वापस, चचेरी बहन स्वीटी अभी भी बांग्लादेश में फंसी है | भारत समाचारफ़ाइल पिंग-पोंग ने जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा परीक्षा पर उमर-एलजी विवाद को ट्रिगर किया | भारत समाचारआईवीएफ 10 में से 9 जोड़ों को विनाशकारी कर्ज में धकेल देता है; अध्ययन में पीएम-जेएवाई कवर 81,332 रुपये प्रति चक्र की सिफारिश की गई है | भारत समाचारक्यों दोबारा इस्तेमाल किए गए तेल में तला हुआ खाना आपको कैंसर के खतरे में डाल सकता है?निलंबित टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने ‘बाबरी मस्जिद’ की आधारशिला रखी।‘पागल’: ईयू द्वारा एक्स पर लगाए गए 140 मिलियन डॉलर के जुर्माने पर एलन मस्क की क्या प्रतिक्रिया थी और प्लेटफॉर्म पर जुर्माना क्यों लगाया गयाइंडिगो की अव्यवस्था के कारण सरकार को सुरक्षा नियम वापस लेने पर मजबूर होना पड़ा।

जमशेदपुर: मंत्री रामदास सोरेन की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की प्रमंडलीय बैठक सम्पन्न

Follow

Published on: 08-02-2025

 

  • कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिलों उपायुक्त व शिक्षा पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
  • गुणवतापुर्ण शिक्षा, बेहतर शैक्षणिक महौल तथा बच्चों के सार्वागिण विकास के लिए सरकार संकल्पित : मंत्री रामदास सोरेन

जमशेदपुर (झारखंड)। स्कुली शिक्षा, साक्षरता विभाग एवं निबंधन विभाग के मंत्री रामदास सोरेन के अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की कोल्हान प्रमंडलीय स्तरीय बैठक आयोजित की गयी है। जमशेदपुर के निर्मल गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में शिक्षा विभाग की कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई तथा शिक्षा व्यवस्था के संदर्भ में महत्वपुर्ण निर्देश दिये गये।

बैठक में मुख्य रूप से सरकारी, सहायता प्राप्त व निजी विद्यालयों, विद्यालय में बच्चों के नामांकन की स्थिति, कक्षा में प्रमोशन दर, ड्रॉप आउट, कक्षा में ठहराव, अपार आईडी कार्ड बनाने की स्थिति, शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत निजी विद्यालयों में बच्चों का नामांकन, शिक्षक छात्र अनुपात, विषयवार शिक्षकों का पदस्थापन, पोशाक तथा स्कूल किट का वितरण, छात्रों का रिजल्ट, टीचर्स ट्रेनिंग संस्थानों की मुलभुत सुविधा, आदर्श विद्यालय व मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, कस्तुरबा विद्यालय, सहित जनजातीय भाषा में शिक्षा, मध्याहन भोजन योजना आदि की समीक्षा की गई।

कोल्हान प्रमंडलीय स्तरीय बैठक में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के अलावा विभागीय सचिव श्री उमाशंकर सिंह, राज्य परियोजना निदेशक श्री शशि रंजन, माध्यमिक शिक्षा निदेशक श्री आदित्य रंजन, प्राथमिक शिक्षा निदेशक श्री शशि प्रकाश, पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल, सरायकेला उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला, पश्चिमी सिंहभूम उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीणा सहित तीनों जिले के शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला शिक्षा अधीक्षक मौजूद थे।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्कुली शिक्षा, साक्षरता विभाग एवं निबंधन विभाग के मंत्री श्री रामदास सोरेन ने कहा गुणवतापुर्ण शिक्षा आधारभुत संरचना तथा बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास के साथ साथ व्यक्तित्व निर्माण के लिए विभाग प्रयासरत है। शिक्षा, स्वास्थय, रोजगार सारकार की प्राथमिकता है। सरकार शिक्षा के बुनियाद को मजबुत करने के साथ साथ बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई स्तर पर काम कर रही है।

आबादी के अनुपात में विद्यालयों में बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन, जीरो ड्रॉपआउट, विषय आधारित शिक्षक नियुक्ति, बेहतर शैक्षणिक महौल देने की दिशा में और सुधार की अपेक्षा के साथ शिक्षा विभाग, जिला प्रशासन, जन प्रतिनिधियों, अभिभावकों, बुद्धिजिवियों को आपसी समन्वय, जिम्मेवारी तथा समाजिक उतरदायित्व निर्वहन करने की बात कही।

उन्होने कहा मॉडल स्कूल के रूप में कस्तुरबा गांधी आवसीय विद्यालय, प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालय, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस विद्यालय, मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय आदि में उत्कृष्ट शैक्षणिक सुविधा, बच्चों के सार्वागिण विकास के लिए राज्य सरकार संकल्पित है। उन्होने कस्तुरबा विद्यालय के छात्राओं के उत्कृष्ट प्रर्दशन एवं हालिया उपलब्धि के लिए बधाई दी।

उन्होने कहा सभी विद्यालयों में शिक्षक छात्र अनुपात को ठीक करने, स्थानीय भाषा की पढ़ाई, विद्यालयों में बेहतर परीक्षा परिणाम, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी, नई शिक्षकों की नियुक्ति, व्यवसायिक प्रशिक्षण के लिए सरकार स्तर पर पहल की जा रही है।

इस अवसर पर समीक्षा के क्रम में मंत्री ने कोल्हान प्रमंडल के उपायुक्तों को कहा स्कूलों में जरूरी सुविधाओं एवं गुणात्मक शिक्षा के लिए विभागीय अधिकारियों एवं विद्यालय प्रबंधन के साथ नियमित बैठक करें।

निजी विद्यालयों में पढ़ रहे शत प्रतिशत बच्चों का यु-डायस पोर्टल पर प्रविष्टी करने, निजी विद्यालयों में शत प्रतिशत आपार कार्ड बनाने, ड्रॉप आउट बच्चों की मैपिंग करने तथा नामांकन अभियान चलाने, शिक्षक छात्र अनुपात ठीक करने सहित विषयवार शिक्षकों का रेशनलाईज करने का निर्देश दिया। विद्यार्थियों को अच्छे विद्यालय में दाखिला के लिए स्पेशल क्लास की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया।

साथ ही उपायुक्तों को डीएमएफटी फंड से जरूरी संसाधन का प्रावधान करने को कहा गया। सरकार के द्वारा बच्चों को दी जा रही पोशाक, पुस्तक, और स्कूल किट का वितरण समय पर करने, गुणवतापुर्ण तथा मानक के अनुरूप मध्याहन भोजन बच्चों को मिले यह सुनिश्चित करने को कहा।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel