रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत सुगम यातायात प्रबंधन हेतु रेलवे स्टेशन, सिविल लाइन चौराहा,जगतपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय उन्होंने ट्रैफिक, प्रकाश ,साफ सफाई, सुरक्षा व श्रद्धालुओं के लिए विश्रामालय, स्वागतकक्ष, शुद्ध पेयजल, शौचालय,महाकुंभ सहायता केन्द्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुवे कहा कि यातायात, वाहनों के सुगम आवागमन, पार्किंग, सुरक्षा, निगरानी समेत विभिन्न पहलुओं पर पूरी तत्परता के साथ कार्य करते रहे, जिससे श्रद्धालुओं के आवागमन में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।