प्रदीप कुमार वर्मा उर्फ राजन
डॉ प्रोफ़ेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव को कैंसर के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु अजय मेमोरियल कैसर रिसर्च एवं जागरूकता अवार्ड मिला ,डॉ मनोज ने अब तक ३७ पुस्तकें लिखी हैं जिनमे कैंसर,हीमेटोलाजी ,हीमोफीलिया ,डायबीटीज़ एवं ह्रदय रोग प्रमुख रूप से है ,डॉ मनोज ने अवार्ड अपने माता पिता सुशीला कुंवर को समर्पित किया ,विदित है कि डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव ने अपने माता पिता के नाम पर सुशीला कुंवर मेमोरियल अवार्ड का संचालन इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन उत्तर प्रदेश करती है जो कि हीमैटोलाजी एवं मेडिसिन के क्षेत्र में कार्य करने वाले चिकित्सक को मिलता है और इस साल का यह पुरस्कार मेरठ के प्रख्यात चिकित्सक डॉ तोमर सर को मिला ,जिसके लिये इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन बनारस शाखा के साथ पूरा कुंवर परिवार आभार प्रकट करता है!डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव के इस उपलब्धि पर गुरू एवं मार्गदर्शक प्रोफ़ेसर वी पी सिंह ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दी तथा कहा कि जब अपना स्टूडेंट तरक़्क़ी करता है तो बहुत ही गर्व का अनुभव होता है ,इस विशेष उपलब्धि पर इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन बनारस शाखा के अध्यक्ष डॉ एस पी सिह,अध्यक्ष निर्वाचित डॉ अनुराग टंडन,सचिव डॉ अरुण कुमार त्रिपाठी,वित्त सचिव डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह वैज्ञानिक सचिव डॉ विशाल सिंह यादव,समाजिक सचिव डॉ रितु गर्ग,पी आर औ डॉ प्रीति गुप्ता,संयुक्त सचिव डॉ संजय गर्ग,डॉ संजय पटेल ,डॉ विजय गुप्ता,डॉ हेमन्त सिह ,डॉ पी के तिवारी,डॉ भानु शंकर पाण्डेय, डॉ आलोक भारद्वाज,डॉ प्रोफ़ेसर सत्येन्द्र कुमार सिह,डॉ आलोक कुमार सिह,डॉ मोनिका गुप्ता,डॉ हेमन्त गुप्ता,डॉ प्रोफ़ेसर जी एन श्रीवास्तव,प्रोफ़ेसर ए के सिह ,डॉ जिज्ञासु सिह डॉ अश्विनी टंडन इत्यादि लोगों ने अपनी शुभकामनाएँ एवं बधाई दी।
