विश्व के टॉप 2% वैज्ञानिक में डॉक्टर कुतबुद्दीन अंसारी का नाम शामिल

सद्दीक खान

September 19, 2024

 

महाराजगंज । मदरसे के छात्र रहे डॉक्टर कुतुबुद्दीन अंसारी ने मनवाया अपना लोहा दुनिया के टॉप 2% वैज्ञानिकों में लखीमपुर खीरी के बेल गाँव के निवासी डॉक्टर कुतबुद्दीन अंसारी भी शामिल। यूपी के सात शिक्षकों ने वर्ल्ड लेवल पर अपनी पहचान बनाई है। अमेरिका में स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय की ओर से बनाए गए विश्व डेटाबेस में शीर्ष वैश्विक वैज्ञानिकों की लिस्ट में 7 प्रोफेसर का नाम शामिल है।

जिसमें लखनऊ यूनिवर्सिटी के 5 और 2 गोरखपुर यूनिवर्सिटी के हैं। डॉक्टर क़ुतुबुद्दीन अंसारी वर्तमान में वारसॉ युनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी, पोलैंड में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के रूप में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। उनका विवाह महाराजगंज जनपद के नौतनवाँ क़स्बे के परसोहिया मोहल्ला निवासी हाफ़िज़ अहसानुल्लाह साहब की बेटी से हुआ।

डॉक्टर क़ुतुबुद्दीन अंसारी की इस उपलब्धि से लखीमपुर से नौतनवाँ तक ख़ुशी की लहर दौड़ गई है। इस मौके पर डॉक्टर ईनामुल्लाह खान, डॉक्टर शोएब अहमद, शमीम अशरफी, अब्दुर्रहमान खान, हबीबुर्रहमान खान साहबान ने मुबारकबाद पेश किया है।