- 72 घंटे से बाधित आपूर्ति, हजारों उपभोक्ता परेशान – अवर अभियंता भी नहीं उठा रहे फोन
रायबरेली। खीरों विकास क्षेत्र के अंतर्गत स्थित कलुआ खेड़ा पावर हाउस की बदतर व्यवस्था ने हजारों उपभोक्ताओं की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पिछले 72 घंटे से विद्युत आपूर्ति बाधित है, जिससे आम जनता के साथ-साथ किसानों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय उपभोक्ताओं का कहना है कि रनापुर फीडर अक्सर बंद रहता है, जबकि ऐंधी और अतरहर फीडर, जहां अधिकतर संविदा कर्मियों के घर हैं, वहां आपूर्ति सामान्य बनी रहती है। इससे लोगों में गहरी नाराजगी है। शिकायत करने पर संविदा कर्मी अभद्रता पर उतर आते हैं। वहीं, अवर अभियंता उपभोक्ताओं के फोन तक नहीं उठाते।
उपभोक्ता त्रस्त, किसान बेहाल
गर्मी में आम जनता का जीना दूभर हो गया है। लोग बिजली के लिए तरस रहे हैं। सिंचाई के अभाव में किसानों की फसल सूखने की कगार पर है।उपभोक्ताओं ने बताया कि शिकायत करने पर पावर हाउस के संविदा कर्मी गाली-गलौज करते हैं और अवर अभियंता ने तो मुकदमा लिखाने की धमकी तक दे डाली।
दबंगई पर उतरा संविदा कर्मी
स्थानीय उपभोक्ताओं का आरोप है कि संविदा कर्मी शिवनाथ उर्फ महोबी का व्यवहार दबंगई भरा है। वह उपभोक्ताओं से झगड़ा करता है, बदजुबानी करता है और मना करने पर मुकदमे में फंसाने की धमकी देता है। ग्रामीणों का कहना है कि वह डुमटहर ग्राम प्रधान रामशरण पांडे का खास है, जिसके कारण उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही।
शिकायतों पर भी कार्रवाई नहीं
संविदा कर्मी के खिलाफ कई बार घूसखोरी और अभद्रता की शिकायतें की गईं, लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया। उपभोक्ताओं का कहना है कि संविदा कर्मी ने उनकी नाक में दम कर रखा है और पावर हाउस में मनमानी का आलम कायम है।