चहनियां। चहनियां स्थित खण्ड विकास कार्यालय सभागार में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ ब्लॉक इकाई चहनियां की बैठक सावित्री सिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई । जिसमें विभिन बिंदुओं पर चर्चा की गई जो निम्न है ।
बैठक में रोजगार सेवकों ने कहा कि विगत 8 माह से बकाया मानंदेय दिलाया जाय । विगत कई माह से ईपीएफ की धनराशि उनके यूएन खाते में भेजी जाए । माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा 4 अक्टूबर सन 2021 को डिफेंस एक्सपो मैदान में रोजगार सेवकों के पक्ष में की गई घोषणाओं को जल्द लागू किया जाये। जैसे एच आर पाल्सी 24 दिन का अक्समिक अवकाश 12 दिन का चिकित्सा अवकाश इपीएफ की धनराशियों की उन खाते में भेजी जाए इत्यादि सभी समस्याओं को लेकर चर्चा किया।
ततपश्चात खंड विकास अधिकारी को पत्रक सौंपते हुए अवगत कराया गया । तत्पश्चात खंड विकास अधिकारी प्रकाश प्रसाद ने समस्याओं को उच्चाधिकारियों तक अवगत कराने का आश्वासन दिया।
बैठक में सावित्री सिंह, आरती यादव, महेंद्र यादव, सतीश चौहान, अशोक, दिवाकर,अरुण, सुरेंद्र,माधुरी, रामचंद्र, रीमा सिंह, रेखा जायसवाल,प्रशांत,धीरज सिंह, सुनीता यादव ,राजबहादुर, रिंकू पांडे, रविंद्र चौहान आदि उपस्थित रहे । संचालन राम अवतार चौहान ने किया ।