राष्ट्रीय हैमर बॉल प्रतियोगिता में संत जोसेफ के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

Muskan Rajpoot

March 27, 2025

ब्यूरो चीफ संतोष कुमार रजक सोनभद्र

शक्तिनगर(सोनभद्र)। दिनांक 21 से 23 मार्च 2025 को आगरा के गोवर्धन स्टेडियम प्रांगण में प्रथम सब जूनियर (अंडर 14) राष्ट्रीय हैमर बॉल प्रतियोगिता 2024-25 का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए  बालक वर्ग में  प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग के अंतर्गत उत्तर प्रदेश की टीम को द्वितीय स्थान पर संतोष करना पड़ा। ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करने में शक्तिनगर के पांच खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें से सेंट जोसेफ स्कूल शक्तिनगर के तीन खिलाड़ियों लोकेश ओरम, निवेदिता एवं दक्षिता द्विवेदी तथा डीएवी पब्लिक स्कूल खड़िया के दो खिलाड़ी कौस्तुभ एवं मानसी के शानदार प्रदर्शन से उत्तर प्रदेश की टीम ने हैमर बाल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का परचम लहराते हुए सोनभद्र व अपने विद्यालय को गौरवान्वित किया। उत्तर प्रदेश की टीम एवं सेंट जोसेफ स्कूल के खिलाड़ियों के इस अभूतपूर्व प्रदर्शन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर डॉ0 विंसेंट परेरा ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए शुभकामनाओं सहित बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। उक्त अवसर पर सोनभद्र हैमर बॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मुकुल श्रीवास्तव एवं संयुक्त सचिव प्रकाश मरांडी ने भी सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं।