खीरों, रायबरेली। कस्बा खीरों के श्री सरस्वती इंटर कालेज के मैदान में रविवार को सर्वोदय सेवा समिति खीरों के तत्वाधान में फाग गायन प्रतियोगिता और सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसी सिलसिले में शुक्रवार को ब्लाक मुख्यालय खीरों के सभागार में सर्वोदय सेवा समिति के पदाधिकारियों के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसके संचालक दुर्गेश सिंह ने बताया कि रविवार को आयोजित होने वाले फाग गायन प्रतियोगिता और सम्मान समारोह का मुख्य उद्देश्य बैसवारे की प्राचीन परंपरा को संरक्षित करना है।
सर्वोदय सेवा समिति बैसवारे की परंपराओं के संरक्षण के लिए संकल्पित है। बैसवारे की फाग गायन कला पूरे देश में प्रसिद्ध है। लेकिन आज के युग में फाग गायन की कला बैसवारे के गांवों से विलुप्त होती जा रही है। इसलिए फाग गायन को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से समिति ने इस कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया है।
पिछले वर्ष समिति ने कवि सम्मेलन और अलग अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विशिष्ट लोगों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया था। बैसवारा की परंपराओं को संरक्षित करना ही समिति का उद्देश्य है l